खंडवा में मस्जिद के इमाम और नमाजी युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड को धरदबोचा है। उसने ही नाबालिगों को हमला करने के लिए उकसाया था। मामले में एक आरोपी अब भी फरार है।
बता दें कि रविवार रात अंजनी टॉकीज क्षेत्र में इमाम मो. हाफिज और मो. तलहा पर आंखों में मिर्च झोंककर तीन नाबालिग आरोपियों ने चाकू से हमला किया था। वारदात के बाद वे भागे। जिन्हें आगे बाइक सवारों ने लिफ्ट देकर भगाने में मदद की। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के दो मामले दर्ज किए हैं। जिनमें सोमवार को वारदात को अंजाम देने वाले तीन नाबालिग व मंगलवार को उनके एक साथी मंगल उर्फ शुभम पिता पंढरी पटेल (24) निवासी संजय नगर को गिरफ्तार किया है। टीआई शिवराम पाटीदार ने बताया कि नाबालिगों ने पूछताछ में खुलासा किया कि मंगल ने ही उन्हें वारदात करने के लिए उकसाया था।
लोग आए बचाव में
मंगल को हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मंगल की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र के लोगों ने तीन घंटे तक शहर के पदम नगर थाना परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि मंगल बेगुनाह है। उसे छोड़ा जाए। जो फुटेज में आरोपी दिखाई दे रहे हैं। उन पर कार्रवाई करें। मंगल की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए दोपहर 3 बजे क्षेत्र के लोग हाथ में कांटे लेकर पदमनगर थाने पर प्रदर्शन करने पहुंचे। प्रदर्शनकारी अमित जैन का आरोप है कि मंगल की गिरफ्तारी असंवैधानिक है। पुलिस झूठे केस में क्षेत्र के लड़कों को फंसा रही है। आज हम कांटे देकर विरोध कर रहे हैं।
खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पिछले दिनों अंजनी टाकीज क्षेत्र में दो चाकूबाजी की घटनाएं हुई थी, जिनमे अलग-अलग दो अपराध दर्ज कर लिए गए थे। इसमें कुल 4 नाबालिग सहित 5 लोगों के शामिल होने की बात जांच में आई थी, जिनमे से तीन नाबालिगों को पहले ही अभिरक्षा में लिया जा चुका है, वहीं इस घटना में नाबालिग युवकों को उकसाने के मामले में एक अन्य युवक मंगल पटेल को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।