भोपाल, 5 नवंबर. जहां चुनावी समर में भाजपा और कांग्रेस के दिग्ग्जों ने पूरी ताकत मप्र में झौंक दी है. वहीं इसी बीच एक वीडियो खूब चर्चा में है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये कथित वीडियो केंद्रीय कृषि मंत्री और दिमनी विस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर का बताया जा रहा है. लगभग 6 मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में एक व्यक्ति से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से दो पार्टियों से डील होने की बात हो रही है. वीडियो में बात करने वाले दोनों शख्स दिखाई भी दे रहे हैं. हालांकि abhay mail. Com इसकी पुष्टि नहीं करता है. वहीं कमलनाथ के मीडिया सलाहकर पीयूष बबेले ने इसे एक्स पर अपलोड करते हुए तंज कसा है. वही इसको लेकर सिविल लाइंस थाना मुरैना में मामला दर्ज कराया गया है जिसमे कूट रचित वीडियो वायरल करने वालो पर उचित कार्यवाही की मांग की गई है।
वायरल वीडियो में दो हिस्सों में रिकॉर्डिंग दिखाई दे रही है. पहली रिकॉर्डिंग में वीडियो कॉल पर सामने एक व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं, जो देवेंद्र तोमर बताए जा रहे हैं. इस कॉल के दौरान राजस्थान की एक फर्म से 18 सीआर आने और बाद में उसी फर्म से 21 सीआर और आने की बात हो रही है. इसमें ये राशि बैंक खातों में सोमवार तक जमा किए जाने की बात हो रही है. इस वीडियो में पहले वीडियो कॉलिग और बाद में ऑडियो कॉलिंग के जरिए चर्चा हो रही है. इसमें साथ ही दोनों बार त्यागी नाम के एक व्यक्ति से 100 सीआर की डील को लेकर भी चर्चा हो रही है. इस फोन पर जो व्यक्ति बात कर रहा है उसका दावा है कि 39 सीआर देने वाली राजस्थान की पार्टी का माइनिंग का कारोबार है, जबकि 100 सीआर देने वाली दूसरी पार्टी मोहाली में लैंड डीलिंग का काम करती है. इस मामले में केंद्रीय मंत्री के बेटे देवेंद्र तोमर उर्फ रामू का बयान भी सामने आया है, जिसमें वे इस वायरल वीडियो के संबंध में कोई भी जानकारी होने से इंकार कर रहे हैं. उन्होंने संदेह जताया है कि यह वीडियो मार्फिंग के जरिए तैयार किया हुआ हो सकता है. वे इस वीडियो के संबंध में जानकारी जुटाएंगे.
चर्चा काले धन की या गोरे धन की, जांच कर स्पष्ट करें: बबेले
कथित वीडियो सामने आने के बाद कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने एक्स पर लिखा प्रिय ईडी, सीबीआई, इन्कम टैक्स यह वीडियो वायरल हो रहा है. कृपया इसकी सत्यता की जांच करें. इसमें भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के चिरंजीवी देवेंद्र तोमर करोड़ों रुपए के लेनदेन की बातचीत करते प्रतीत हो रहे हैं. चुनाव आचार संहिता के बीच ये काले धन की बात हो रही है या गोरे धन की. उन्होंने कहा कि कृपया जांच कर स्पष्ट करें.
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इस वायरल वीडियो में भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के बेटे देवेंद्र तोमर करोड़ों रुपये की कुछ डील बतियाते प्रतीत हो रहे हैं. चुनाव आयोग को इसका संज्ञान ले सत्यता जान कर कार्यवाही करनी चाहिए.
वहीं बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता डॉ हितेष बाजपेयी ने कहा कि कूटरचित वीडियो से चुनाव नही जीते जाते माताजी !
कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स!
😕😕😕😕
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि फ्रस्ट्रेटेड कांग्रेस का एक और फ्रॉड। जब से गेमिंग एप कांड में छत्तीसगढ़ के सीएम @bhupeshbaghel बुरी तरह फंसे गए हैं तब से कांग्रेस इस तरह के षड्यंत्र रच रही है। ऑडियो से साफ लग रहा है कि सामने पर्ची रखकर पढ़ रहा है। इसी तरह सर्वे भी मैनिपुलेटेड है।