दो युवक एसएएफ में फर्जी दस्तावेजों से हुए भर्ती, एफआईआर दर्ज

0
411

आधार कार्ड में बायोमेट्रिक बदलकर दी परीक्षा
शिवपुरी। शिवपुरी की एसएएफ 18वीं बटालियन में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भर्ती हुए दो युवकों के खिलाफ सतनवाड़ा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई शनिवार शाम को की गई। वर्ष 2023 में एसएएफ 18वीं बटालियन शिवपुरी में आरक्षक और रेडियो पद के लिए भर्ती परीक्षा हुई थी। नियुक्ति से पहले दस्तावेजों की जांच में दो अभ्यर्थी फर्जी पाए गए। पहला अभ्यर्थी निर्भय सिंह गुर्जर ग्वालियर के भंवरपुरा का रहने वाला है। दूसरा अभ्यर्थी भूपेन्द्र सिंह गुर्जर ग्वालियर के डबरा का निवासी है। जांच में पता चला कि दोनों अभ्यर्थियों ने 23 अगस्त 2023 को हुई लिखित परीक्षा से पहले और बाद में आधार कार्ड में बायोमेट्रिक बदलाव किया। भर्ती में लगाए गए फोटो भी उनके असली फोटो से अलग थे। 18वीं वाहिनी के सहायक सेनानी ने 9 मई 2025 को इस गड़बड़ी की सूचना सतनवाड़ा थाने को भेजी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 419, 420 और परीक्षा अधिनियम 1982 की धारा 3/4 के तहत केस दर्ज किया है।