बिजली के तारों से टकराया ट्रक, धू-धू कर जला केबिन, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, एंबुलेंस में भी उठा धुआं

0
48

शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया, जब रन्नौद से पिछोर जा रहा ट्रक सड़क किनारे लगे बिजली के तारों से टकरा गया और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। हादसा पिछोर-रन्नौद मार्ग पर सिरसा मंदिर के पास हुआ।
जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक ने ओवरटेक करने के दौरान वाहन को सड़क से नीचे उतारा, तभी ऊपर से गुजर रहे हाईवोल्टेज तारों से ट्रक टकरा गया। कुछ ही सेकंड में केबिन में आग लग गई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। आग इतनी भयंकर थी कि केबिन पूरी तरह जलकर राख हो गया और सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना मिलते ही पिछोर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच, 250 मीटर दूर खड़ी 108 एंबुलेंस के इंजन से भी धुआं उठने लगा, जिसे मौके पर मौजूद फायर कर्मियों ने तुरंत बुझा दिया। सौभाग्य से दोनों ही घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई, पर ट्रक का केबिन पूरी तरह नष्ट हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।