“महागठबंधन नहीं, यह ‘महाठगबंधन’ है : नरोत्तम मिश्रा

0
12

मुज्जफरपुर(बिहार )विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के लिए कुछ ही समय बचा है इसके चलते सियासी बयानबाज़ी और तेज़ हो गई है। विपक्ष जहां राज्य में बदलाव की बात कर रहा है, वहीं भाजपा ने महागठबंधन पर करारा हमला बोला है।

मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और बिहार चुनाव में मुजाफरपुर ,बोचहा सहित अन्य विधानसभाओं के प्रभारी बनाए गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने विपक्षी गठबंधन को “महागठबंधन नहीं बल्कि महाठगबंधन” करार दिया है।

उन्होंने कहा कि यह तथाकथित गठबंधन कोई राजनीतिक विचारधारा नहीं बल्कि एक “बचा-बचाओ संगठन” है।
मिश्रा ने कहा सोनिया गांधी चाहती हैं कि उनका बेटा राहुल गांधी किसी तरह सेट हो जाए,
लालू प्रसाद यादव चाहते हैं कि उनका बेटा तेजस्वी यादव किसी तरह सेट हो जाए,
जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि देश का हर बच्चा सेट हो जाए।”
उन्होंने आगे कहा कि भारत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘विश्वगुरु’ बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। जनता का पूरा समर्थन भाजपा के साथ है और चुनावी लहर स्पष्ट रूप से भाजपा के पक्ष में दिखाई दे रही है। इस लहर से घबरा कर ही महागठबंधन के लोग जो मन मे आ रहा है बोल रहे है वादे कर रहे है। मिडिल क्लास फेल सबको सरकारी नौकरी देने की बात कर रहा है तो मात्र 50-60 सीटो पर पर लड़ रही पार्टी डिप्टी सीएम के पद बाट रही है। जिसका जो मन आ रहा है कर रहा है लेकिन जनता सब समझती है। जनता का विश्वास भाजपा गठबंधन पर है और हम फिर सरकार बनाने जा रहे है।