थाना प्रभारी बदले नहीं बदले हालात , पुलिस से बेखौफ दो पक्षों ने फैलाई दहशत

0
3

पुराने विवाद को लेकर एक युवक ने लहराई तलवार , दूसरे पक्ष के लोगों ने बरसाए पत्थर

ग्वालियर / भितरवार। पिछले दो वर्षों नगर में आए दिन झगड़े देखने को मिल रहे हैं। बदमाशों के आतंक से पूरा नगर दहशत में रहा है। ऐसी स्थिति को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने भितरवार में कई थाना प्रभारी बदले इसके बाबजूद भी नगर के हालात नहीं बदल पाए हैं। नवागत थाना प्रभारी सुधीर कुशवाह के आने के बाद डिलेवरी बॉय के साथ हुई लूट और चोरियों की वारदात इस बात का उदाहरण बनी है। शनिवार को नगर के वार्ड 9 में पुलिस से बेखौफ दो पक्षों में हुए झगड़े से लोग काफी दहशत में हैं। एक युवक द्वारा लहराई गई तलवार और दूसरे पक्ष द्वारा की गई पत्थरबाजी से रहवासियों में काफी डर का माहौल बना हुआ है। हालाकि पुलिस ने झगड़ा करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को नगर के लखन लाल सोनी और राघवेंद्र रावत के बीच पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया। बाइक निकालने को लेकर हुए विवाद ने थोड़ी ही देर में झगड़े का रूप ले लिया। जिसमें लखन लाल सोनी तलवार निकालकर लहराने लगा। जिस पर दूसरे पक्ष राघवेंद्र रावत और उसके साथियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। तलवार लहराते हुए भाग रहे लखन सोनी के पीछे भाग रहे राघवेंद्र रावत द्वारा पत्थर फेंके जा रहे थे। काफी देर तक चले इस झगड़े से वार्ड 9 के रहवासी काफी दहशत में आ गए। डर से लोगों ने अपने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। इस झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसे देख सक्रिय हुई पुलिस ने तलवार लहरा रहे रहे युवक गिरफ्तार किया। वहीं पत्थरबाजी करने वाले राघवेंद्र रावत को भी जल्द पकड़ने की बात थाना प्रभारी ने कही है। उल्लेखनीय है। भितरवार क्षेत्र में पिछले दिनों दहशतगर्दों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई न होने पर जिला पुलिस अधीक्षक ने भितरवार थाने की कमान सुधीर सिंह कुशवाह को सौंपी है। जिनके आने के बाद भी नगर में लूट और चोरी जैसी वारदात पर अंकुश नहीं लग पाया है।