सुरक्षित सामान्य प्रसव कराकर शिशु को दिया जन्मदान
गुना ।कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार ऋषिश्वर के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय में कराया सुरक्षित प्रसव कराया गया।
बता दें कि जिला चिकित्सालय गुना के प्रसूति वार्ड में 21 अक्टूबर को ज्योति पति जितेन्द्र तोमर, निवासी नानाखेड़ी का सफल सामान्य प्रसव कराया गया। प्रसव के दौरान बच्चे ने गर्भ में ही मेकोनियम स्टेनेड लिकायर छोड़ दिया था, जिसके कारण जन्म के बाद शिशु ने श्वास नहीं ली और उसकी धड़कन भी अत्यंत मंद थी। लेबर रूम में पूर्व से ही मौजूद एसएनसीयू की टीम ने तत्परता दिखाते हुए शिशु की स्वांस नली से लिकायर सक्शन द्वारा निकाला तथा कृत्रिम श्वास देकर शिशु को जीवनदान दिया। तत्पश्चात शिशु को एसएनसीयू में शिफ्ट कर दिया गया, जहाँ उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर गहन मॉनिटरिंग और उपचार दिया गया।लगातार निगरानी के बाद 24 घंटे में शिशु की स्थिति में सुधार आया, जिसके पश्चात ट्यूब फीड (नली द्वारा आहार) प्रारंभ किया गया। उपचार के बाद शिशु पूर्णतः स्वस्थ हो गया और उसे माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया।
इस सफल प्रसव एवं शिशु की जान बचाने में डॉ सुनील दागी, डॉ. ईशा, इंचार्ज प्रीति तोमर, स्टाफ नर्स सरोज सकरे, सफाईकर्मी ललिता और लक्ष्मी, तथा लेबर रूम और एस एन सी यू की संपूर्ण टीम का सराहनीय योगदान रहा।
सिविल सर्जन डॉ. व्ही.एस. रघुवंशी एवं सहायक प्रबंधक डॉ. सूरज सिंह ने पूरी टीम की तत्परता, समर्पण एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा व्यक्त की तथा कहा कि ऐसी टीमवर्क से ही जिला चिकित्सालय में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के प्रयास सफल हो रहे हैं।