नेतृत्व के विश्वास को सेवा और समर्पण से निभाऊंगा
प्रथम नगर आगमन पर हुआ भव्य एवं आत्मीय स्वागत
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश के पुनर्नियुक्त प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल का शुक्रवार को ग्वालियर आगमन पर भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया। रेलवे स्टेशन सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित स्वागत समारोहों में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, व्यापारियों, समाजसेवियों और आत्मीयजनों ने पुष्पमालाओं और जयघोष के साथ प्रदेश मीडिया प्रभारी का जोरदार अभिनंदन किया। आशीष उषा अग्रवाल शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निज निवास गोविंदबाग पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा आत्मीयजनों से भेंटकर शुभकामनाएं ग्रहण कीं। इस दौरान शहर का वातावरण उत्साह, उल्लास और स्वागत गीतों से गूंज उठा।
इस अवसर पर पुनर्नियुक्त प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, वह मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी भी है। मैं पूर्ण समर्पण, ईमानदारी और संगठन के प्रति निष्ठा के साथ उस विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता मेरे परिवार का हिस्सा है, और मैं सबके सहयोग से मीडिया विभाग को और सशक्त, प्रभावी एवं जनसरोकारों से जुड़ा मंच बनाने के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी के रूप में पुनर्नियुक्ति उपरांत आपका स्नेह और मार्गदर्शन मेरे लिए नवीन ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत है। आपके आशीर्वाद और प्रेरणा से संगठन सेवा हेतु नवीन ऊर्जा के साथ निरंतर कार्य करने के लिए कृतसंकल्पित रहूंगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में मीडिया विभाग केवल सूचना का माध्यम नहीं रहेगा, बल्कि पार्टी की विचारधारा, सेवा और समर्पण के संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने वाला जीवंत तंत्र बनेगा। पार्टी की असली शक्ति उसका कार्यकर्ता है। मीडिया विभाग का लक्ष्य रहेगा कि प्रत्येक कार्यकर्ता की निष्ठा और परिश्रम को मंच मिले और उसकी आवाज पूरे प्रदेश में सुनी जाए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मीडिया विभाग विचार, विमर्श और व्यवहार तीनों स्तरों पर भाजपा को और अधिक जनोन्मुख बनाएगा।

पितृपुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण कर शीर्ष नेतृत्व का प्राप्त किया आशीर्वाद
इससे पूर्व पुनर्नियुक्त प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने भोपाल में प्रदेश कार्यालय पहुंचकर पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्वासुमन अर्पित किए। प्रदेश मीडिया प्रभारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल व अन्य शीर्ष नेतृत्व का आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके उपरांत प्रदेश मीडिया प्रभारी पंजाब मेल से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आत्मीयजनों ने भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत किया। रेलवे स्टेशन से प्रदेश मीडिया प्रभारी रैली के रूप में अपने निज निवास गोविंदबाग पहुंचे जहां, पूजन-अर्चन कर परिवार के वरिष्ठजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके उपरांत पुनर्नियुक्त प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं एवं आत्मीयजनों से भेंटकर उनकी शुभकामनाएं प्राप्त की और वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त किया।
जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, शहर में उमड़ा आत्मीयता का सैलाब
भारतीय जनता पार्टी के पुनर्नियुक्त प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल के प्रथम नगर आगमन पर ग्वालियर ने उत्साह और आत्मीयता से उनका स्वागत किया। रेलवे स्टेशन परिसर से लेकर शहर के प्रमुख मार्गों तक जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए गए। रेलवे स्टेशन परिसर से लेकर डीबी मॉल, राजा मानसिंह चौराहा, तानसेन होटल, बस स्टैंड तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय के पास, आकाशवाणी चौराहा, बालाजी गार्डन, विवेकानंद चौराहा, थाटीपुर चौराहा, चौहान प्याउ, द्वारकाधीश मंदिर, 60 फुटा रोड, कुम्हरपुरा, शहीद गेट तिराहा सहित अनेक स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा, माल्यार्पण, नारों और बैंड-बाजों के साथ अपने प्रिय नेता का आत्मीय अभिनंदन किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया, जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह कुशवाह, पूर्व जिला महामंत्री महेश उमरैया, वरिष्ठ भाजपा नेता भानु जैन, मंडल अध्यक्ष विनय शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्र श्रीवास्तव, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित बंसल, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिओम झा, जीवाजी क्लब के अध्यक्ष राजू सेठ, वरिष्ठ पार्षद राजेश्वर राव, वरिष्ठ अभिभाषक बृजमोहन श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।































