दुकान निर्माण में जनपद की मनमानी,पार्षद के भाई को किया उपकृत

0
13

एक साइड चबूतरा तोड़ने और साइड छोड़ने पर लोगों में नाराजगी , जनपद सीईओ पर भ्रष्टाचार का आरोप
भितरवार। जनपद मार्केट के बीच खाली पड़ी जगह पर जनपद पंचायत द्वारा दुकानें बनवाईं जा रहीं हैं। जिसमें कुछ अनियमितताएं उजागर हुई हैं। इन निर्माणाधीन दुकानों के दोनों साइड बनी दुकानों के चबूतरे और छज्जे तोड़ने में भेदभाव किया है। इसमें जनपद सीईओ ने पार्षद के भाई को उपकृत करने के लिए उसकी दुकान का चबूतरा और छज्जा नहीं तोड़ा। वहीं दूसरी ओर बनी एक दुकान का चबूतरा और छज्जा तोड़ दिया। जिसको लेकर कुछ लोगों में स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नाराजगी का माहौल है। इन लोगों ने दुकान निर्माण में जनपद सीईओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत द्वारा सारे नियमों को ताक पर रखकर जनपद मार्केट के बीच जनपद कार्यालय के लिए सीधे जाने के लिए छोड़े गए गेट क्रमांक 2 के रास्ते को बंद करके दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें अनियमितता सामने आई है। निर्माणाधीन इन दुकानों के आसपास जनपद मार्केट की दुकानें हैं। जिनमें एक तरह भगवान लाल पाराशर और दूसरी ओर वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद राधेश्याम जैन के भाई की दुकान है। दुकान निर्माण के दौरान पार्षद के भाई की दुकान का चबूतरा और छज्जा नहीं तोड़ा गया। जबकि दूसरी ओर भगवान लाल पाराशर की दुकान का चबूतरा और छज्जा तोड़ने की स्थिति में पिलर खड़े कर दिए। जिस पर लोकेंद्र दिघर्रा और पिंटू पालीवाल ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद पंचायत सीईओ ने पार्षद के भाई से सांठ गांठ कर उसका चबूतरा नहीं तोड़ा। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर बनी दुकान का चबूतरा तोड़े जाने से लगता है। कि इन दुकानों के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है। उल्लेखनीय है। कि कई वर्ष पूर्व जब यहां ब्लॉक कॉलोनी का निर्माण किया गया था। तब से लेकर अब तक जनपद कार्यालय के पीछे बने मंदिर के लिए आवागमन का रास्ता निर्माणाधीन दुकानों से होकर था। जिसको बंद किया जा रहा है। दुकान बनने के बाद जनपद मार्केट के पानी निकासी सही ढंग से नहीं हो सकेगी।

गरीब आदमी की गुमटी होती तो हटाते ये पार्षद के भाई की है

वहीं जनपद द्वारा बनवाई जा रहीं दुकानों में उजगार हुई अनियमितता को देखने आए नगर वासी पिंटू पालीवाल ने पार्षद राधेश्याज जैन के भाई द्वारा सड़क के पास अस्थाई अतिक्रमण कर रखी गई गुमटी को लेकर स्थानीय निकाय पर तमाम तरह के सवाल खड़े किए। उक्त युवक ने कहा कि वार्ड क्रमांक 5 में एक पार्षद एक गरीब व्यक्ति की गुमटी हटवाने धरना देता है। दूसरा पार्षद अपने भाई से अस्थाई अतिक्रमण कर गुमटी रखवाता है। ये नगर पंचायत का कैसा भेदभाव पूर्ण रवैया है। वहीं उन्होंने कहा कि वार्ड 5 के पार्षद की मांग पर कमलेश मिश्रा की गुमटी तो निकाय ने हटवा दी। लेकिन कमलेश मिश्रा की मांग पर नगर में किए गए अतिक्रमण नहीं हटाए गए। वहीं उन्होंने कहा कि पुराना बस स्टैंड के पास एक पेट्रोल पम्प के सामने नियम विरुद्ध एक प्रभावशाली नेता ने दुकान बनवा दी। उसकी ओर निकाय के किसी जिम्मेदार ने ध्यान नहीं दिया। उल्लेखनीय है। कि पिछले दिनों नगर परिषद कार्यालय के बाहर वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद जितेंद्र परिहार अपने वार्ड में कमलेश मिश्रा द्वारा अतिक्रमण कर रखी गई गुमटी को हटवाने के लिए धरना दिया था। इसके बाद दोपहर कमलेश मिश्रा भी पार्षद के खिलाफ धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे गुमटी संचालक कमलेश मिश्रा ने पार्षद के परिजनों पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया था। धरने के बाद स्थानीय निकाय ने वार्ड 5 के उक्त रहवासी की गुमटी हटवा दी। लेकिन नगर में हुए अतिक्रमण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।