गुना ।बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के म्याना आगमन की तैयारियों को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार के नेतृत्व में म्याना मंडल की बैठक आयोजित की गई जिसमें पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया भी उपस्थित रहे ।बैठक में
म्याना मंडल के अंतर्गत डूँगासरा,म्याना,टकनेरा शक्ति केन्द्र की बत्तीस बूथों की समिति सदस्यों के साथ पार्टी की कामकाजी बैठक को सम्बोधित लिया एवं पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के कार्यक्रमों को मूर्त रूप देने की बात कही ।पूर्व मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता ही सर्वोच्च है,वो ही अपनी निष्ठा और समर्पण से हमे विधायक और मंत्री बनाता है । बैठक उपरांत पार्टी पदाधिकारियों ने म्याना रेलवे स्टेशन पहुंचकर गुरुवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लिया ।मीडिया प्रभारी अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार शाम ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी के म्याना स्टॉपेज एवं भोपाल जोधपुर ट्रेन का पगारा स्टेशन पर स्टॉपेज का विधिवत शुभारंभ करेंगे ।इस दौरान मंडल अध्यक्ष शुभम रघुवंशी,मीडिया प्रभारी अंकुर श्रीवास्तव,जिला पंचायत सदस्य दामोदर शर्मा,सरपंच जयनारायण सोनी,मुकेश जाटव ,कुलदीप गोयल आदि उपस्थित रहे ।






























