चांचौड़ा के तेलीगांव में जुए की सूचना पर दविश,5 जुआरी पकड़े।

0
19

* जुआरियों से 6350/-रुपये नगदी सहित तास की गड्डी बरामद            गुना।एसपी अंकित सोनी के निर्देशन में एसडीओपी चांचौड़ा मनोज कुमार झा के पर्यवेक्षण में जिले के चांचौड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार मेहरा के नेतृत्‍व में बीनागंज चौकी प्रभारी अजयप्रताप सिंह और उनकी टीम ने बीती शाम तेलीगांव में जुए की सूचना पर दविश देकर 05 जुआरियों को दबोच लिया ।
बता दें कि बीती शाम जिले के चांचौड़ा थाना के तेलीगांव की पठार पर गौशाला एवं गिट्टी मशीन के बीच में कुछ लोगों के तास पत्तों से रूपयों की हारजीत के दाव लगाकर मांग पत्‍ती का खेल खेले जाने की सूचना मिली थी। जुआरियों की धरपकड़ के लिए बीनागंज चौकी से पुलिस की एक टीम तत्काल तेलीगांव की पठार पर पहुंची तो वहां 4-5 लोग फड़ जमाकर तास-पत्तों से रूपयों-पैसों की हारजीत का मांग पत्ती का खेल खेलते दिखे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा । पूछताछ पर इन्होंने अपने नाम 1. लेखराज पुत्र श्रीकृष्ण लोधी उम्र 37 साल, 2. राकेश पुत्र नवल सिंह लोधी उम्र 22 साल, 3. लखन पुत्र सुपहाड़ सिंह लोधी उम्र 27 साल, 4. बब्लू पुत्र उमराव सिंह लोधी उम्र 19 साल एवं 5. राजकुमार पुत्र फूल सिंह लोधी उम्र 35 साल निवासीगण ग्राम तेलीगांव थाना चाचौड़ा जिला गुना के होना बताये । पुलिस द्वारा मौके से 6350/-रूपये नगदी सहित तास की एक गड्डी विधिवत जप्त कर जुआ खेल रहे सभी 05 जुआरियों के विरूद्ध चांचौड़ा थाने में अप.क्र. 398/25 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।