एनएसयूआई ने छात्र हितों को लेकर प्राचार्य को सौंपा 11 सूत्रीय ज्ञापन

0
13

7 दिन में मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

शिवपुरी। एनएसयूआई शहर ब्लॉक शिवपुरी द्वारा छात्र हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर आज पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के प्राचार्य को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने का नेतृत्व एनएसयूआई शहर ब्लॉक अध्यक्ष समीर खान ने किया। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में व्याप्त अनियमितताओं और अव्यवस्थाओं पर नाराजग़ी जताई तथा 7 दिन में मांगें पूरी न होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी।
एनएसयूआई ने अपने ज्ञापन में प्रमुख मांगों के रूप में कॉलेज में छात्र सहायता केंद्र की स्थापना, कॉलेज बस का पुन: संचालन, सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत, कक्षाओं का नियमित संचालन, पुस्तकालय व्यवस्था में सुधार, तथा छात्रवृत्ति फॉर्म भरने के समय में परिवर्तन जैसी मांगे शामिल कीं। इसके साथ ही छात्र संघ चुनाव कराने और परीक्षा के दौरान बेहतर सीट व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी मांग की गई। इस अवसर पर एनएसयूआई टीम में शैलेश परमार, आफताब खान, उदय कसेरा, दानिश खान, सोहिल खान, कुणाल निरंजन सोनी, अरमान हुसैन, हर्ष नागर, अरमान खान, सौरभ सोनी, फरहान खान, राहुल जाटव, मुसेफ अली, रवि सेन, अभिषेक गोस्वामी, शुभम कुशवाहा और अवधेश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।