गुर्जर समाज ने किया पुलिस कप्तान का सम्मान, कहा- एसपी राठौड़ ने दिल जीता
शिवपुरी। जिला अस्पताल से अगवा हुई नवजात आध्या की सुरक्षित घर वापसी ने पूरे शिवपुरी को राहत और गर्व से भर दिया है। यह सिर्फ पुलिस की बड़ी सफलता नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं और कर्तव्यनिष्ठा का अद्भुत उदाहरण बन गई है। 10 घंटे के भीतर 300 पुलिसकर्मियों की संयुक्त कार्रवाई ने यह असंभव लगने वाला कार्य संभव कर दिखाया। जब पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने उस नन्ही बच्ची को अपनी गोद में उठाया, तो वह दृश्य सिर्फ एक औपचारिकता नहीं रहा, वह एक पिता-सा स्नेह और करुणा का क्षण था, जिसने पूरे जिले को भावनात्मक कर दिया। वह तस्वीर अब मानवीय पुलिसिंग की पहचान बन चुकी है।
घटना के बाद शिवपुरी पुलिस ने जिस गति और सूझबूझ से काम किया, उसने पूरे प्रदेश में पुलिस की छवि को नई ऊँचाई दी है। 300 से अधिक जवानों की अथक खोजबीन, तकनीकी विश्लेषण और सागर पुलिस के साथ की गई संयुक्त कार्रवाई ने मासूम को सकुशल उसकी माँ की गोद में पहुँचाया। इस उत्कृष्ट कार्य के बाद गुर्जर समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों का एक दल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचा। उन्होंने एसपी राठौड़ का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया और कहा कि उन्होंने सिर्फ अपराधी को नहीं पकड़ा, बल्कि जनता का भरोसा भी लौटा दिया। सम्मान समारोह में सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह गुर्जर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष जांडेल सिंह गुर्जर, कप्तान सिंह डांगरिया, फतेह सिंह गुर्जर, रामवीर गुर्जर, मंडल अध्यक्ष रमन बिहारी गुर्जर सहित गुर्जर समाज विकास समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।































