स्वच्छता में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

0
50

निगमायुक्त ने की स्वच्छता की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ग्वालियर। नगर निगम सीमांतर्गत अवैध भैंस डेयरियों पर अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई करें तथा जो भी भैंस डेयरी गोबर सीवर लाइन एवं नाली में बहा रहा है तो उस पर प्रभावी कार्रवाई कर पशुओं को जप्त करने की कार्यवाही करें तथा स्वच्छता के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्ताशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने स्वच्छता व्यवस्था की बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर आयुक्त टी. प्रतीक राव, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, नोडल अधिकारी कार्यशाला पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, सभी एएचओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बाल भवन के सभागार में आयोजित बैठक में नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने सफाई व्यवस्था पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपके क्षेत्र में पशु डेयरी संचालकों द्वारा गोबर का समाधान कैसे किया जा रहा है, यदि नाली या नाले में बहाया जा रहा है तो संचालक के खिलाफ कार्रवाई करें। साथ ही ठहराव के अनुसार प्रति पशु 500 रूपये के हिसाब से कार्रवाई करे तथा एक माह के अंदर समस्त वार्डो में पशु डेयरी चिन्हित कर अभियान चलाकर दल बल के साथ कार्रवाई करें। यदि कोई डेयरी संचालक कार्रवाई में बाधा डालता है तो उनके पशुओं को मदाखलत की सहायता से जब्त कर गौशाला भिजवायें।
बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि फ्लाइंग स्कॉट टीम एवं अन्य गतिविधियों में संलग्न सफाई कर्मचारियों को मुक्त कर उन्हें सफाई संरक्षक का ही कार्य करावे तथा बल्क वेस्ट जनरेटर की सूची उपलब्ध करायें। साथ ही नाइट स्वीपिंग में चिन्हित क्षेत्र में सफाई का निरीक्षण वरिष्ठ अधिकारी करें। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन वार्डों में नियमित, विनियमित और आउटसोर्स कर्मचारी अनुपस्थित चल रहे हैं, उनकी जांच कर उनके खिलाफ निलंबित, नोटिस एवं सेवा समाप्ति संबंधी आज ही कार्रवाई कर अवगत करावें।
बैठक के दौरान मुरार नदी के आसपास लगने वाले समस्त वार्डो से डब्ल्यूएचओ एवं जेडएचओ को निर्देशित किया गया कि मुरार नदी में कोई भी पशु डेयरी संचालक गोबर ना डालें अगर कहीं पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। इसके साथ ही शहर में खाली प्लाटों में कचरा न डले। सभी एएचओ एवं डब्ल्यूएचओ को निर्देशित किया कि अपने-अपने वार्डों में प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें कोई भी व्यक्ति सड़क पर भंडारा एवं अन्य कार्यक्रम का कचरा ना फैलाएं, अगर पाया जाता है तो उसके खिलाफ करवाई करें एवं वार्डों में संलग्न सफाई कर्मचारियों की मॉनिटरिंग का भी विशेष ध्यान रखें।