पागल कुत्ते का आतंक: 15 लोगों पर हमला, कई बच्चे घायल

0
7

गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चढ़ाकर कुत्ते को मारा

शिवपुरी। पोहरी जनपद के घटाई गांव में शनिवार को एक पागल कुत्ते ने दहशत मचा दी। बेकाबू कुत्ते ने बच्चों और राहगीरों पर हमला कर करीब 15 लोगों को घायल कर दिया। घायलों में कई मासूम बच्चे शामिल हैं। घायलों को पोहरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया।
घटना दोपहर की बताई जा रही है जब घटाई गांव में अचानक एक आवारा कुत्ता ग्रामीणों पर टूट पड़ा। उसने सड़क से गुजर रहे लोगों और घर के बाहर खेल रहे बच्चों को काट लिया। कुछ ही मिनटों में कुत्ता घटाई, राठखेड़ा, वेशी, भैंसदा, बमरा और रानीपुरा गांवों तक पहुंच गया और राह में जो भी मिला, उस पर हमला कर दिया। घायलों में काजल उम्र 10 वर्ष निवासी राठखेड़ा, सतीश उम्र 8 वर्ष निवासी राठखेड़ा, सोनम उम्र 8 वर्ष निवासी वेशी, अतर सिंह धाकड़ उम्र 30 वर्ष निवासी वेशी, संजना उम्र 6 वर्ष निवासी भैंसदा, पूनम बॉथम उम्र 9 वर्ष निवासी बमरा, बदामी परिहार उम्र 59 वर्ष निवासी रानीपुरा, अंशुल यादव उम्र 12 वर्ष, अनुष्का पाल उम्र 11 वर्ष और सुघर यादव उम्र 32 वर्ष निवासी घटाई शामिल हैं। घटाई निवासी सुघर सिंह यादव ने बताया कि उनका बेटा अंशुल घर के बाहर खेल रहा था, तभी कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। बेटे को बचाने की कोशिश में वह खुद भी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पोहरी स्वास्थ्य केंद्र में एंटी-रेबीज इंजेक्शन न होने से सभी को जिला अस्पताल भेजा गया। हमले से बेकाबू हालात के बाद ग्रामीणों ने कुत्ते को पकडऩे की कोशिश की लेकिन असफल रहे। आखिरकार ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चढ़ाकर कुत्ते को मार दिया, जिससे आगे और किसी को नुकसान न पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में लंबे समय से आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है। खेतों या स्कूल जाते समय महिलाएं और बच्चे डरे-सहमे रहते हैं। कई बार शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।