छात्रों के व्यक्तित्व विकास की ओर प्रेरक पहल: सरस्वती विद्यापीठ में दिशा बोध शिविर का शुभारंभ

0
10

श्रेष्ठ व्यक्तित्व से ही बनता है श्रेष्ठ नागरिक : महंत लक्ष्मीकांत शर्मा
शिवपुरी। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत की योजना अनुसार सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में कक्षा 9 के भैयाओं के लिए त्रिदिवसीय दिशा बोध शिविर का शुभारंभ सिद्धदेव स्थान श्री मंशापूर्ण मंदिर परिसर में हुआ। शुभारंभ सत्र में मुख्य अतिथि महंत लक्ष्मीकांत शर्मा, विद्यालय के प्रबंधक पवन शर्मा एवं प्राचार्य लोकेन्द्र सिंह मेवाड़ा ने दीप प्रज्ज्वलन कर माँ सरस्वती की वंदना की।
महंत श्री शर्मा ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि व्यक्तित्व विकास की दिशा में ऐसे शिविर छात्रों को जीवन मूल्यों से जोड़ते हैं। श्रेष्ठ नागरिक वही बनता है जिसका व्यक्तित्व संस्कारों से सशक्त हो। उन्होंने आध्यात्मिकता और आधुनिकता में हमारी संस्कृति एवं संस्कार विषय पर विद्यार्थियों को प्रेरक मार्गदर्शन दिया। प्राचार्य लोकेन्द्र सिंह मेवाड़ा ने व्यक्तित्व निर्माण में विद्यालय की भूमिका पर प्रकाश डाला, जबकि अध्यक्षीय मार्गदर्शन विद्यालय प्रबंधक पवन शर्मा ने दिया। शिविर के प्रथम दिवस पर भैयाओं ने अपना घर शिवपुरी पहुंचकर प्रभुजियों से आत्मीय मुलाकात की और परियोजना कार्यों पर अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान व्यायाम, योग, भाषण, अनुभव लेखन एवं श्रम साधना जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं। इस दिशा बोध शिविर में विद्यालय के चयनित 23 भैया सहभागिता कर रहे हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ आचार्य प्रयाग नारायण शर्मा एवं अरविंद सविता सहित समस्त आचार्यगण उपस्थित रहे।