थाना सिरोल व झांसीरोड पुलिस की संयुक्त चेकिंग में अवैध हथियारों का पर्दाफाश

0
9

लाइसेंसी हथियारों का अवैध रूप से परिवहन करने वाले दो व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा, दो रायफल, 36 राउंड व डिफेंडर कार की जप्त
ग्वालियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर आगामी 15 अक्टूबर को संभावित कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए थाना सिरोल एवं थाना झांसीरोड पुलिस की संयुक्त टीम को सिकरौदा तिराहे पर वाहन चेकिंग हेतु लगाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी सिरोल निरी. गोविंद वल्लभ बगोली एवं थाना प्रभारी झांसीरोड़ निरी. शक्ति यादव के द्वारा दोनों थानों की संयुक्त पुलिस टीमों को सिकरौदा तिराहे पर वाहन चेकिंग हेतु लगाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस टीमों को दोपहर के समय एक सफेद रंग की डिफेंडर कार क्र. एमपी07-एडी-1020 डबरा तरफ से ग्वालियर की ओर आती दिखाई दी, जिसे हाथ देकर रोकना चाहा तो उक्त कार के चालक ने अपनी कार को चेकिंग प्वाईंट से पहले रोककर वापस लौटाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उक्त कार को घेरकर रोक लिया गया। पुलिस को कार में चार व्यक्ति बैठे दिखे, जिनमें से दो के पास बंदूक होने तथा लायसेंस संदेहास्पद होने से उक्त सभी लोगों को मय डिफेंडर कार के थाना सिरोल लाकर पूछताछ की गई तो कार में ड्राईवर के पास बैठा व्यक्ति हाथ में एक फोल्डेड बट वाली 315 बोर की बंदूक लिये था उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नरोत्तम गुर्जर पुत्र स्व. राजेन्द्र गुर्जर उम्र 36 साल नि. ग्राम लखनौती खुर्द थाना झांसीरोड जिला ग्वालियर बताया उसके हाथ में लिये बंदूक को चेक किया तो मैग्जीन में 3 राउंड लगे हुये मिल तथा तलाशी ली तो उसकी दोनों जेब में कुल 18 जिंदा राउंड रखे हुये मिले तथा कार में पीछे बैठे दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति 315 बोर की फोल्डेड बट की बंदूक लिये हुए था जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शोभाराम उर्फ अंकित रावत पुत्र सुरेन्द्र सिंह रावत उम्र 29 साल नि. ग्राम चांदपुर थाना डबरा सिटी ग्वालियर बताया उसकी बंदूक को चेक किया तो बंदूक की मैग्जीन में 5 राउंड लगे हुए थे तथा दाहिनी जेब में 10 राउंड रखे मिले। उन दोनां बंदूकधारियां से बंदूक रखने व ले जाने बाबत् लायसेंस चाहा तो दोनों व्यक्तियां ने अपने नाम से कोई लायसेंस दर्ज नहीं होना बताया तथा किन्ही दो अलग व्यक्तियों के जयवीर सिंह निवासी ग्राम उदयपुर थाना बिजौली ग्वालियर तथा सालिगराम गुर्जर निवासी ग्राम तुरारी थाना बिलौआ ग्वालियर के नाम से लायसेंस होना बताया।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम प्रदीप पुत्र हरी सिंह गुर्जर उम्र 40 साल निवासी ग्राम बौना थाना आंतरी जिला ग्वालियर तथा कार चालक के पीछे वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम संजू पुत्र रामवीर गुर्जर उम्र 22 साल निवासी ग्राम लखनौती कला थाना झांसी रोड ग्वालियर बताया, मौके पर बदूकधारी व्यक्तियों नरोत्तम गुर्जर तथा शोभाराम उर्फ अंकित रावत द्वारा स्वयं के नाम से कोई वैध बंदूक का लायसेंस ना होना बताया तथा उक्त दूसरे व्यक्तियों के लायसेंसी हथियार को किस प्राधिकार से अपने पास रखे हुये है उक्त सम्बंध में कोई वैध प्राधिकार पत्र भी प्रस्तुत नहीं किया। जिससे आरोपीगण नरोत्तम गुर्जर एवं आरोपी शोभाराम उर्फ अंकित रावत का क्रत्य धारा 25(1-बी) ए आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपियो के कब्जे से प्राप्त दोनों हथियारों को विधिवत जप्त कर कार क्र. एमपी07-एडी-1020 को नरोत्तम गुर्जर द्वारा अपने मामा की कार होना बताया जिसे अपराध सदर में अवैध हथियार परिवहन में उपयोग होने से से विधिवत जप्त की गई। थाना सिरोल में उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 219/25 धारा 25(1-बी)(ए) आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

जप्त हथियारः- 315 बोर की दो रायफल तथा 315 बोर के 36 राउण्ड कीमती लगभग 02 लाख 57 हजार 200 रूपये तथा एक डिफेंडर कार क्र. एमपी07-एडी-1020 कीमती लगभग 01 करोड़ 70 लाख रूपये कुल जप्त मशरूका कीमती लगभग 01 करोड़ 72 लाख 57 हजार 200 रूपये की जप्त किया गया।

सराहनीय भूमिका :- थाना प्रभारी सिरोल निरी. गोविंद वल्लभ बगोली, थाना प्रभारी झांसीरोड निरी. शक्ति यादव, थाना सिरोल टीम- उप निरी. कमल किशोर, उप निरी. उपेंद्र सिंह, प्र.आर. जयपाल, प्र.आर. रूप सिंह, आर. सिंघमान, आर. रामनिवास, आर. बलराम, आर. सोनू मौर्य, आर. मातादीन, आर. धर्मेंद्र, म0आर. राखी यादव, म0आर. शिवानी शर्मा, थाना झांसीरोड टीम- आर. अंगद, आर. रामबीर, आर. रामबरण, आर. नीरज, आर. अरविंद की सराहनीय भूमिका रही है।