पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कलेक्टर को लिखा पत्र. यह की मांग

0
137
Former Chief Minister Digvijay Singh wrote a letter to the Collector. demand of this
Former Chief Minister Digvijay Singh wrote a letter to the Collector. demand of this

Former Chief Minister Digvijay Singh wrote a letter to the Collector. demand of this

राजगढ़ जिला मुख्यालय की तहसील ब्यावरा में कल निर्माणाधीन मकान के गिरने से हुए दर्दनाक हादसे के पीड़ितों से 10.07.2024 को मैंने ब्यावरा में अस्पताल पहुँचकर मुलाकात की। मकान गिरने से एक मजदूर तूफान सिंह यादव निवासी ग्राम सिन्दूरिया की दबने से मृत्यु हो गई।

मंगलवार रात हुई ब्यावरा की शिवधाम कालोनी से लगे मकान का निर्माण कुंताबाई सोंधिया नामक महिला द्वारा कराया जा रहा था। यह मकान न सिर्फ राष्ट्रीय राजमार्ग के नियमों के विरूद्ध था बल्कि पास से वाले नाले पर बनाया जा रहा था। यह गंभीर जांच का विषय है कि नाले पर बन रहे तीन मंजिला पक्के भवन निर्माण कार्य की अनुमति संबंधित स्थानीय निकाय से ली गई थी या नहीं ? यदि समय रहते स्थानीय निकाय के जिम्मेदार अधिकारी ने निर्माण कार्य पर रोक लगाई होती तो यह दुर्घटना घटित होने से रोका जा सकता था।

Former Chief Minister Digvijay Singh wrote a letter to the Collector. demand of this

इस घटना में मृत तूफान सिंह के अलावा गंभीर रूप से जख्मी बबलू मेहर, भगवान जाटव, मांगीलाल तंवर और हेमराज मेहर सभी गरीब परिवार के कमाने वाले सदस्य है। मेरी मांग है कि शासन स्तर से इन सभी का इलाज कराया जाये और पीड़ित परिवारों को उपचार कराने के साथ-साथ आर्थिक सहायता के साथ-साथ निःशुल्क राशन दिया जाये ताकि पीड़ित परिवारों के सामने तत्काल में रोजी-रोटी का संकट न आ सके। शासन की ओर से मृतक तूफान सिंह के परिजनों को संबल योजना के तहत् चार लाख रू. देने की घोषणा की गई है। जबकि गंभीर रूप से घायलों को किसी भी योजना से सहायता नहीं दी गई है। इस संबंध में विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत मदद की जाना चाहिये।

इस झंझकोर देने वाल घटना की किसी वरिष्ठ राजस्व अधिकारी से जांच कराने हुए जिम्मेदार एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये और पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता सहित निःशुल्क राशन आदि दिया जाये। आपके स्तर से की गई कार्यवाही से मुझे भी अवगत कराने का कष्ट करें।