मेरा मुकाबला तो उसके पूर्वज भी नहीं कर सकते , तुम जैसे एलीमेंटों ने सत्यानाश किया है

0
151

ग्रामीण ने 15 साल का हिसाब मांगा तो भड़क गए पूर्व मंत्री लाखन सिंह,विधायक पर बोला हमला

ग्वालियर। बेमौसम बारिश से नष्ट हुई धान की फसल देखने निकले पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव की गड़ाजर गांव में एक ग्रामीण से तीखी बहस हो गई। ग्रामीण द्वारा 15 साल की विधायकी का हिसाब मांगने पर शुरू हुई बहस के दौरान नाराज पूर्व मंत्री श्री यादव ने विधायक मोहन सिंह राठौर पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ग्रामीण से कहा कि तुम जैसे एलीमेंटों ने ही जनता का सत्यानाश किया है। वहीं उन्होंने कहा कि मेरा मुकाबला तो उसके पूर्वज नहीं कर सकते। जिसकी तुम बात कर रहे हो। शुक्रवार को पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव असमय हुई बारिश से नष्ट हुई धान की फसल देखने और पीड़ित किसानों से मिलने के लिए विकासखंड के विभिन्न गांवों में पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों के साथ खेतों पर जाकर फसल को देखा। पानी में पसरी धान की फसल देख पूर्व मंत्री श्री यादव ने दुःख प्रकट करते हुए किसानों से कहा कि बेमौसम बारिश से नष्ट हुई धान की फसल का मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।

विभिन्न गांवों के पीड़ित किसानों को आश्वस्त कर पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ग्राम गड़ाजर पहुंचे। जहां वे पीड़ित किसानों से मिले और उनसे असमय हुई बारिश से खराब हुई धान की फसल को लेकर चर्चा की। और फसल का तत्काल सर्वे न होने पर सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान मौजूद गांव एक युवक पूर्व मंत्री श्री यादव से पंद्रह साल की विधायकी का हिसाब पूछने लगा। उक्त युवक ने कहा कि आपने 15 साल में क्या किया बताएं। ग्रामीण की ऐसी बात सुन पूर्व मंत्री श्री यादव नाराज होकर बोले तुम जैसे एलिमेंटों ने ही जनता का सत्यानाश किया है। उन्होंने वर्तमान विधायक मोहन सिंह राठौर पर कटाक्ष करते हुए उक्त ग्रामीण से कहा की रहा सवाल मेरा तो उसके पूर्वज भी मेरा मुकाबला नहीं कर सकते। जितना मैंने किया है उतना नहीं कर सकते। वहीं श्री यादव ने कहा कि 36 साल से राजनीति में हूं मेरे खिलाफ जनता ने कभी मुर्दाबाद के नारे नहीं लगाए। जबकि 2 साल की विधायकी में राठौर के खिलाफ जनता ने मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। खाद के लिए महिलाएं लाइन में लगीं रहीं। फिर भी खाद नहीं मिला। किसानों ने ब्लैक में खाद खरीदा तब कहा थे। खाद न मिलने पर अक्रोशित किसानों ने कितने मुर्दाबाद के नारे लगाए किसी से नहीं छुपा। पूर्व मंत्री की ऐसी बात सुन उक्त ग्रामीण ने कहा कि खाद वितरण के दौरान मुर्दाबाद के नारे तो कांग्रेसियों ने लगाए थे।