शराबी ट्रक ड्राइवर ने डायल-112 पुलिस वाहन को मारी जोरदार टक्कर, दो पुलिसकर्मी घायल

0
87

ट्रक पलटा, आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। देर रात एनएच-27 पर नशे में धुत्त ट्रक ड्राइवर ने डायल-112 की पुलिस गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सोमवार रात करीब साढ़े 12 बजे पड़ौरा चौराहा के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक एनएल 01-एएच-8500 का ड्राइवर शराब के नशे में सड़क पर उपद्रव कर रहा था। सूचना पर पुलिस पहुंची और स्थिति नियंत्रित कर उसे चेतावनी देकर जाने दिया गया, लेकिन थोड़ी देर बाद उसी ट्रक ने तेज रफ्तार में डायल-112 को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक पलट गया। घायलों में तेंदुआ थाना के आरक्षक ओम सिंह और पायलट सूरज कुशवाह शामिल हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।