कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने सिविल हॉस्पिटल आरोन का किया निरीक्षण

0
11

आपात सेवाओं, एनआरसी एवं आयुष्मान कार्ड प्रगति की समीक्षा, व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश ।

गुना – कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने सिविल हॉस्पिटल आरोन का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं, आपात उपचार व्यवस्थाओं एवं शासकीय योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में कलेक्टर सर्वप्रथम इमरजेंसी वार्ड पहुंचे, जहां उन्होंने भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर उपचार संबंधी जानकारी ली।
इसके पश्चात कलेक्टर द्वारा पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) का निरीक्षण किया गया। उन्होंने वहां भर्ती बच्चों का अवलोकन किया एवं उनके परिजनों से चर्चा कर बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग की टीम से आवश्यक विवरण प्राप्त किए गए तथा माताओं को दिए जा रहे परामर्श की भी जानकारी ली गई।
इस दौरान सीएमएचओ द्वारा सुझाव दिया गया कि प्रत्येक मरीज के बेड के पास एक चार्ट लगाया जाए, जिसमें मरीज का नाम, परिजन का नाम, बीमारी का विवरण एवं उपचार की नियमित जानकारी अंकित हो। कलेक्टर ने इस सुझाव को व्यवहारिक बताते हुए इसे शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर ने चिकित्सकों एवं स्टाफ के साथ बैठक कर आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्हें बताया गया कि योजना के अंतर्गत स्टैटिक एवं मोबाइल वैन के माध्यम से कार्ड निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड निर्माण का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि कई प्रकरणों में डुप्लीकेट आईडी, मृत्यु उपरांत नाम, स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर माइग्रेशन, मोबाइल नंबर अपडेट न होना एवं केवाईसी लंबित होने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। इस पर कलेक्टर ने कहा कि समस्याएं चिन्हित हो चुकी हैं, अब समाधान की दिशा में कार्य किया जाए। प्रतिदिन कार्य प्रगति की रिपोर्ट बीएमओ के माध्यम से प्रस्तुत की जाए।
इसके साथ ही कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रसव सेवाओं को लेकर किसी भी प्रकार की अवैध मांग अथवा शिकायत सामने नहीं आनी चाहिए। शासकीय स्वास्थ्य सेवाएं पूर्णतः नि:शुल्क एवं पारदर्शी रूप से उपलब्ध कराई जाएं।