6 माह पहले सिटी कोतवाली पुलिस ने जाली नोट गिरोह का किया था पर्दाफाश,प्रकरण में चार आरोपी पूर्व में किए जा चुके हैं गिरफ्तार
गुना ।एसपी अंकित सोनी के निर्देशन में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान और उनकी टीम ने जाली नोट गिरोह के अंतिम आरोपी लल्लू जाट की गिरफ्तारी की विधिवत कार्यवाही की है ।
बता दें कि 21 मई को यानी 6 माह पहले गुना कोतवाली पुलिस ने हरिपुर रोड़ स्थित अंडरपास से जाली नोट बनाने के एक प्रिंटर सहित उपयोगी अन्य सामग्री तथा कुछ जाली नोटों के साथ जालसाज अविनाश कलावत निवासी पटेलगनर गुना एवं नीतेश रघुवंशी निवासी महावीरपुरा गुना को गिरफ्तार कर जिनके विरूद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 304/25 थारा 178, 179, 180, 181, बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया था । आरोपियों ने पूछताछ पर उनके गिरोह में हनी कुशवाह, लल्लू जाट व एक विधि विवादित किशोर के भी नाम उजागर किए जाने पर पुलिस ने प्रकरण में तीनों को भी नामजद किया था। जिनकी तलाश की गई और पूर्व में विधि विवादित किशोर को अभिरक्षा में लिए जाने के साथ ही आरोपी हनी कुशवाह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । प्रकरण में शेष व अंतिम आरोपी लल्लू जाट के अवैध हथियार तस्करी के मामले में गुना जेल में निरूद्ध होने पर गुना कोतवाली पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर आरोपी बृजभान उर्फ लल्लू जाट पुत्र दर्शन सिंह जाट उम्र 32 साल निवासी ग्राम रिछैरा थाना केंट गुना की फार्मल गिरफ्तारी की जाकर जिसे पुनः न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया है ।गुना कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान, उपनिरीक्षक कुशलपाल, प्रधान आरक्षक अजय शर्मा, आरक्षक अंकित रघुवंशी, आरक्षक आरक्षक नरेन्द्र रघुवंशी, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक मनीष ग्वाल एवं आरक्षक चंद्रकुार शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है ।
































