मनगढ़ंत भगवा आतंकवाद का नाटक उजागर, हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

0
62

The drama of fabricated saffron terrorism exposed, a Hindu can never be a terrorist: Chief Minister Dr Mohan Yadav

भोपाल। साध्वी जी के मामले में न्यायालय का फैसला दूध का दूध, पानी का पानी हो गया, कांग्रेस के सारे षड्यंत्र फेल हुए और उनका मनगढ़ंत ‘भगवा आतंकवाद’ का नाटक उजागर हो गया। न्यायालय ने सिद्ध कर दिया कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता। यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधानसभा परिसर में मीडिया से चर्चा के दौरान कही।


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र के सबसे मजबूत आधार स्तंभों – न्यायालय, चुनाव आयोग और सेना – पर लगातार प्रहार कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट से कई बार फटकार और माफी मांगने के बाद भी वे अदालतों पर भरोसा नहीं जताते। जब भी हमारी सेनाओं ने दुश्मन देशों को करारा जवाब दिया, राहुल गांधी सेना की सराहना करने के बजाय चीन और पाकिस्तान की भाषा बोलते रहे। यही वजह है कि आज कांग्रेस पूरी तरह से खत्म हो रही है। राहुल गांधी को समझना चाहिए कि लोकतंत्र को कमजोर करने से उनकी पार्टी नहीं बच सकती।बेहतर होगा कि वे विपक्ष की भूमिका संविधान के दायरे में रहकर निभाएं और अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाने पर ध्यान दें। भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने नेता प्रतिपक्ष के पद की गरिमा को ऊंचा किया था, लेकिन राहुल गांधी उस पद की गरिमा घटा रहे हैं ।