भारतीय जनता पार्टी को हुआ राहुल गांधी का हुआ फोबिया: सुरेन्द्र चौधरी

0
107
Bharatiya Janata Party has got phobia of Rahul Gandhi: Surendra Chaudhary
Bharatiya Janata Party has got phobia of Rahul Gandhi: Surendra Chaudhary
  • केंद्रीय मंत्री डॉ.वीरेंद्र कुमार द्वारा सागर में  राहुल गांधी पर दिए गए बयान पर कांग्रेस का पलटवार
  • पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार से पूछे सबाल

Bharatiya Janata Party has got phobia of Rahul Gandhi: Surendra Chaudhary

भोपाल/सागर। गत दिवस केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार द्वारा सागर के भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं नेता विपक्ष राहुल गांधी पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और भाजपा के नेताओं को राहुल गांधी जी का फोबिया हो गया है। इस कारण भाजपा के लोग राहुल गांधी के द्वारा आरक्षण को लेकर दिए गए बयान को तोड़ मरोड़ कर झूठी ब्यानबाजी कर रहे हैं जबकि वास्तविकता में हमेशा से ही कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी आरक्षण और भारतीय संविधान की रक्षा के लिए संकल्पित रहे हैं और हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री डॉ.वीरेंद्र कुमार से सबाल करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ.विवेक देवराय द्वारा भारतीय संविधान बदलने के लिखे गए लेख पर आप क्यों चुप रहे ? केंद्र की तत्कालीन अटल बिहारी बाजपेई सरकार में भारतीय  संविधान में संशोधन की जरूरत पर विचार करने के लिए संविधान समीक्षा आयोग के हुये गठन पर आप क्यों चुप रहें ? भाजपा सरकार में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं को तोडऩे व छेड़छाड़ करने की घटनाओं पर आप क्यों चुप रहे ? केन्द्र की मोदी सरकार में देश व प्रदेश सहित बुंदेलखंड क्षेत्र में अनुसूचित जाति वर्ग पर घटित अन्याय, अत्याचार, उत्पीडऩ की घटनाओं पर आप क्यों चुप रहे ?

पूर्व मंत्री चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र व राज्य की सरकारें राहुल गांधी जी के द्वारा देश भर में निकाली गई नफरत छोड़ो भारत जोड़ो न्याय यात्रा की ऐतिहासिक सफलता व देश व दुनिया में राहुल गांधी  की बढ़ती लोकप्रियता से इस कदर भयभीत है कि राहुल गांधी  की छवि को धूमल करने की नाकाम कोशिशें की जा रही हैं, जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और भाजपा की हर झूठ का जवाब पूरी ताकत के साथ देगी।