विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर आवन में आयोजित वैदिक सम्मेलन में सम्मिलित

0
10

गुना। आवन स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित वैदिक सम्मेलन में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम पूर्णत: सांस्कृतिक एवं वैदिक परंपराओं के अनुरूप आयोजित किया गया। आगमन पर आचार्यों द्वारा शाल एवं प्रतीक भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
अपने उद्बोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा त्रिदिवसीय वैदिक सम्मेलन में होने वाले अध्ययनों एवं मंथन से वेद–वेदांत के संरक्षण और प्रसार में सकारात्मक दिशा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा वेद मानव सभ्यता के प्राचीनतम ज्ञान-स्रोत हैं, जो जीवन के विभिन्न आयामों को संतुलित करने की प्रेरणा देते हैं।
तोमर ने आवन ग्राम से अपने दीर्घकालीन संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा इस क्षेत्र से उनका आत्मीय जुड़ाव रहा है तथा यहाँ आकर उन्हें सदैव विशेष आनंद की अनुभूति होती है।कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, वेदाचार्य, विद्वान एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। संपूर्ण आयोजन शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।