भाव कम मिलने से गुस्साए किसानों ने की व्यापारियों की मारपीट , धान खरीदी रही बंद

0
83

कृषि उपज मंडी में डाक बोली के दौरान हुई मारपीट की घटना सीसीटीवी में हुई कैद

 

ग्वालियर / भितरवार। स्थानीय कृषि उपज मंडी में धान खरीदी के दौरान कम भाव मिलने पर गुस्साए कुछ किसानों ने दो व्यापारियों की मारपीट कर दी। जिससे नाराज होकर व्यापारियों ने खरीदी बंद कर मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को नगर के वार्ड क्रमांक 4 स्थित कृषि उपज मंडी में आसपास गांवों के कई किसान अपनी धान विक्रय करने के लिए आए। व्यापारियों ने धान खरीदने के लिए नियत समय पर डाक बोली शुरू कर दी। बताते हैं। कि डाक बोली 2200 से शुरू हुई। जिस पर किसान ररुआ गांव के किसान कल्लू रावत और उनके साथ आए संजू साहू,कल्लू साहू और भूरा साहू ने व्यापारी संदीप साहू और गजेंद्र शर्मा की मारपीट कर दी। दोनों व्यापारियों की मारपीट करने के बाद किसानों ने मंडी में पत्थर भी बरसाए। घटना के बाद व्यापारियों ने धान खरीदी बंद कर दी। वहीं व्यापारियों से हुई मारपीट की घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार,एसडीएम और कुछ पुलिस कर्मी मंडी पहुंचे। जहां उन्होंने व्यापारियों को समझाकर उनसे खरीदी शुरू करने की बात कही। इस दौरान व्यापारी संघ ने मारपीट करने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एक आवेदन दिया। वहीं मंडी से जुड़े सूत्र बताते हैं। कि व्यापारी संदीप साहू ने एक किसान साहू की मारपीट कर दी थी। इसके बाद उक्त किसानों ने नाराज होकर यह कदम उठाया। उल्लेखनीय है। कि कृषि उपज मंडी कई व्यापारी किसानों के साथ खरीदी के दौरान मनमाना अभद्र व्यवहार भी करते हैं।