मालनपुर में विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर कार्ययोजना बैठक संपन्न

0
10

मालनपुर।
हिंदू संस्कृति की एकता, सामाजिक समरसता एवं जन-जागरण के पावन उद्देश्य से प्रस्तावित विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर मालनपुर में पुनः एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सम्मेलन की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए मालनपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों के ग्राम प्रमुखों ने आपसी सहमति से विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारियों का विभाजन किया।
बैठक में जनसंपर्क, प्रचार-प्रसार, व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। सभी ग्राम प्रमुखों ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समन्वय और सक्रिय सहभागिता के साथ कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी लाल सिंह आर्य जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं महंत श्री रघुवीर जी ने अपने आशीर्वचनों के माध्यम से हिंदू समाज की एकता, संस्कार एवं संगठन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं प्रदान कीं।
बैठक का समापन विराट हिंदू सम्मेलन को ऐतिहासिक एवं सफल बनाने के सामूहिक संकल्प के साथ किया गया।