गोहद। एसआरएफ फाउंडेशन द्वारा संचालित रूरल एजुकेशन प्रोग्राम, भिण्ड के अंतर्गत चयनित दस शासकीय विद्यालयों के संस्था प्रधान एवं बाल संसद स्वच्छ विद्यालय प्रभारी शिक्षकों के साथ बैठक का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी श्याम किशोर भारद्वाज एवं एसआरएफ फाउंडेशन के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी अकरम सिद्दीकी के नेतृत्व में एसआरएफ लिमिटेड, मालनपुर में किया गया।
मीटिंग की शुरुआत चैन सिंह किरार द्वारा सभी संस्था प्रधान एवं शिक्षकों का हार्दिक स्वागत करते हुए मीटिंग के उद्देश्य को साझा कर चेतना गीत मैं तुमको विश्वास दूँ, तुम मुझको विश्वास दो” के माध्यम से बैठक की शुरुआत की गई।
इसी क्रम में अकरम सिद्दीकी के द्वारा छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत निपुण भारत मिशन के अनुसार छात्रों के शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार हेतु निरंतर प्रयास करने के लिए संस्था प्रधान एवं शिक्षकों को प्रेरित किया गया। साथ ही विद्यालय में छात्रों के साथ मॉर्निंग असेंबली के दौरान न्यूज़ पेपर रीडिंग, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास आधारित गतिविधियों को नियमित संचालित करने की बात भी कही गई।
मीटिंग के दौरान अकरम सिद्दीकी के द्वारा सभी विद्यालय में छात्रों हित में शिक्षण से संबंधित मूल आवश्यकताओं जैसे टीएलएम सामग्री एवं मॉर्निंग असेंबली हेतु म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट जैसे अन्य संसाधन उपलब्ध कराने की बात करते हुए सहयोग करने की बात कही। साथ ही प्रत्येक विद्यालय में प्रतिमाह सामुदायिक बैठक एवं शाला प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित करने तथा समुदाय के साथ विद्यालय की सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने पर भी जोर दिया गया।

बैठक के दौरान चैन सिंह किरार के द्वारा रंग-तरंग प्रतियोगिता के आयोजन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही अक्टूबर, नवंबर एवं दिसंबर माह में साइंस लैब, लाइब्रेरी एवं डिजिटल कक्ष से लाभान्वित छात्रों का डेटा आपस में एक दूसरे के साथ साझा करते हुए, बाल संसद छात्र टीम एवं प्रभारी शिक्षक के सहयोग से मासिक स्वच्छ विद्यालय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय को एसआरएफ फाउंडेशन की ओर से यूनिट हेड राजेश खन्ना एवं राकेश तिवारी के माध्यम से शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी श्याम किशोर भारद्वाज के द्वारा बैठक के दौरान सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए एसआरएफ फाउंडेशन द्वारा विद्यालय में उपलब्ध कराए गए सभी संसाधनों का पूर्ण ईमानदारी एवं आपसी सहयोग से प्रभावी उपयोग करते हुए छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया एवं एसआरएफ फाउंडेशन द्वारा समाज हित में विद्यालय एवं आंगनवाड़ी स्तर पर पूर्ण समर्पण के साथ शैक्षणिक गतिविधियों में किए जा रहे कार्य एवं नवाचारों की सराहना करते हुए विभाग की ओर से आभार व्यक्त किया।
संकुल प्राचार्य धर्मेन्द्र भारद्वाज के द्वारा सभी शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि एरिया ऑफ कंसर्न पर गंभीरता से ध्यान न देने तथा छात्रों के साथ दैनिक शैक्षणिक गतिविधियों में निरंतर सुधार करते हुए एरिया ऑफ इंपैक्ट को बढ़ाने हेतु शिक्षकों का मार्गदर्शन कर उत्साहवर्धन किया गया।
बैठक के दौरान श्याम किशोर भारद्वाज (खंड शिक्षा अधिकारी गोहद), संकुल प्राचार्य धर्मेंद्र भारद्वाज , सचेंद्र कांकर, राजेश खन्ना (यूनिट हेड SRF Ltd मालनपुर), राकेश तिवारी (एच आर मैनेजर), अकरम सिद्दीकी (वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी), चैन सिंह किरार, 8 संस्था प्रधान, 12 प्रभारी शिक्षक सहित एसआरएफ फाउंडेशन टीम उपस्थित रही।






























