शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका में राजनीतिक हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। सोमवार को तीन पार्षदों ने दोबारा अपने-अपने इस्तीफे सौंपकर नगर सरकार में नई हलचल पैदा कर दी। इससे पहले वार्ड 21 के पार्षद राजू गुर्जर ने भी इस्तीफा दे रखा है। अब तक 4 पार्षदों ने दूसरी बार इस्तीफा दे दिया है।
इस्तीफा देने वाले पार्षदों में वार्ड 17 राजा यादव, वार्ड 18 रीना कुलदीप शर्मा एवं वार्ड 9 रीतू रत्नेश जैन शामिल हैं। तीनों पार्षदों ने अपने त्यागपत्र नगर पालिका अध्यक्ष एवं प्रशासनिक अधिकारियों को पुन: सौंपते हुए स्पष्ट किया कि नगर परिषद की कार्यप्रणाली से वे असंतुष्ट हैं। सूत्रों के अनुसार, इन पार्षदों ने पहले भी सामूहिक रूप से इस्तीफे सौंपे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें स्वीकार नहीं किया था। अब दोबारा इस्तीफा सौंपे जाने के बाद नगर पालिका में अस्थिरता और असंतोष का माहौल और गहराता नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक, पार्षदों का आरोप है कि नगरपालिका की बैठकों में जनहित से जुड़े मुद्दों को नजरअंदाज किया जा रहा है, वहीं भ्रष्टाचार और मनमानी के खिलाफ उठाई गई आवाजों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।