शिकायत पर घर पहुंचकर ताऊ से भी की हाथापाई, वीडियो वायरल
शिवपुरी। खनियाधाना थाना क्षेत्र में एक बीटेक छात्र के साथ हैरान करने वाली मारपीट की घटना सामने आई है। पहले छात्र को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा गया, फिर आरोपी उसे जबरन नर्सरी ले जाकर दोबारा मारते रहे। इतना ही नहीं, जब पीडि़त परिवार ने पुलिस से शिकायत की, तो आरोपियों ने घर पहुंचकर उसके ताऊ से भी मारपीट की। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार पीयूष शुक्ला उम्र 17 वर्ष निवासी गांव पौठियाई, प्रयागराज में बीटेक की पढ़ाई कर रहा है और दीपावली की छुट्टियों में गांव आया हुआ था। 21 अक्टूबर को वह पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने गया था, तभी वहां मौजूद अरविंद यादव और आयुष सेन अपने 4-5 साथियों के साथ पहुंचे और पीयूष की सड़क पर जमकर पिटाई कर दी। एक राहगीर ने पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद आरोपियों ने पीयूष को जबरन बाइक पर बैठाकर पास की नर्सरी में ले जाकर फिर से मारा-पीटा। पीयूष के ताऊ बृजेंद्र शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में केवल दो आरोपियों के खिलाफ सामान्य मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। जब परिवार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की, तो उसी रात आरोपी उनके घर पहुंच गए और बृजेंद्र शुक्ला के साथ भी मारपीट और धमकी दी। पीडि़त पक्ष ने इसकी लिखित शिकायत थाने में दी, लेकिन दूसरी वारदात पर पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की। इस संबंध में खनियाधाना थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने कहा कि यह बच्चों का आपसी झगड़ा है और दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि घर जाकर धमकी देने या मारपीट की कोई शिकायत थाने में प्राप्त नहीं हुई है। वहीं, पीडि़त परिवार का आरोप है कि पुलिस ने दूसरी घटना को दबाने की कोशिश की है।






























