मेले की गतिविधियों ने उन्हें अपने बचपन की याद दिला दी: डीईओ श्रीवास्तव
शिवपुरी। दून पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के मौके पर आयोजित कार्निवल ऑफ जॉय ने बच्चों, अभिभावकों और अतिथियों सभी को उनके बचपन में लौटा दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि मेले की गतिविधियों ने उन्हें अपने बचपन की याद दिला दी। उन्होंने दक्षिण कोरिया के अपने अनुभव साझा करते हुए भारतीय शिक्षा प्रणाली की रचनात्मकता और शिक्षकों की क्षमता की सराहना की।
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट विजय तिवारी ने भी मेला देखकर पुराने दौर की स्मृतियों को ताज़ा बताया। वहीं वरिष्ठ पत्रकार विपिन शुक्ला मामा ने सितोलिया, गिल्ली-डंडा, कंचे, तांगा व घुड़सवारी जैसे पारंपरिक खेलों को मेले का आकर्षण बताया। कार्यक्रम में महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई गई। जिला शिक्षा अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने उन्हें सामाजिक परिवर्तन और आजादी के संघर्ष की प्रेरणा बताया। मेले का मुख्य आकर्षण हैरीपोटर थीम सेल्फी पॉइंट रहा, जहां अतिथियों सहित दर्शकों ने हैरीपोटर फिल्म के पात्रों की पोशाक पहनकर फोटो शूट कराया और स्कूल मैनेजमेंट की रचनात्मकता की सराहना की। इसी दौरान दून पब्लिक स्कूल में निर्मित सात नई कक्षाओं का लोकार्पण एडवोकेट विजय तिवारी, विवेक श्रीवास्तव और विपिन शुक्ला मामा द्वारा फीता काटकर किया गया, जिन्हें हायर सेकंडरी क्लासेस हेतु उपयोग किया जाएगा। देश के विभिन्न राज्यों पंजाब, हरियाणा, यूपी, दिल्ली, एमपी, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तरपूर्व के व्यंजनों ने मेले के आनंद को दोगुना किया। खाने के स्टॉल, झूले, डांस फ्लोर और पारंपरिक खेलों ने बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को रोमांचित किया। सांस्कृतिक व प्रतियोगिताओं में यशिका, अरण्या रघुवंशी, जलपान स्टॉल में जसकीरत, अमरिंदर, समर, साहिल, गेम्स में परीक्षित सुनील पाटिल और निखिल तिवारी विजेता रहे। बेस्ट डेकोरेशन अवॉर्ड आरोही राठौर को मिला। विजेताओं को डायरेक्टर शाहिद खान और डॉ. खुशी खान ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन और आभार अखलाक खान ने व्यक्त किया। आयोजन में रेडिएंट ग्रुप का समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राएं और अभिभावक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
































