बस में रिटायर्ड डीएसपी की पत्नी के 10 लाख के गहने गायब भीड़ का फायदा उठाकर प्रोफेशनल चोर ने मिनटों में उड़ाया पूरा पर्स

0
4

शिवपुरी। शहर में शनिवार को ऐसा हाई-प्रोफाइल चोरी का मामला सामने आया जिसने पुलिस से लेकर आम लोगों तक को हैरान कर दिया। रिटायर्ड डीएसपी पूरनमल जैन की पत्नी के करीब 10 लाख रुपए के सोने के गहने और नकदी बस यात्रा के दौरान रहस्यमयी तरीके से चोरी हो गए। चोर ने पर्स ऐसे उड़ाया जैसे भीड़ उसके लिए ही बनाई गई हो न आवाज, न हलचल, न शक।
घटना 12 नवंबर की सुबह हुई। पूरनमल जैन उम्र 69 वर्ष अपनी पत्नी कुसुम जैन के साथ ग्वालियर में परिजन के कार्यक्रम में जा रहे थे। घर खाली होने के कारण वे करीब 18 तोला सोना और 10 हजार रुपए एक छोटे पर्स में रखकर बड़े बैग में डाल लाए थे। सोने में दो चेन, नवरत्न सेट, क्वीन छाप सेट, मटरमाला, छह अंगूठियां, तीन जोड़ी टॉप्स, झुमकी-बाली, दो चूडिय़ां और मंगलसूत्र शामिल थे यानी पूरा पारिवारिक गहना-दफा। जैसे ही दंपती ग्वालियर नाका से मां पीतांबरा बस क्रमांक एमपी 33 पी 6786 में चढ़े, बस में ठसाठस भीड़ थी। इसी भीड़ ने चोर को कवर दिया और उसने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में बैग से छोटा पर्स निकालकर गायब कर दिया। दंपती को कुछ भी महसूस नहीं हुआ। ग्वालियर पहुँचने पर जब बैग खोला गया, तो पर्स गायब, सन्नाटा छा गया। जैन दंपती समझ ही नहीं पाए कि चोरी बस में चढ़ते समय हुई या रास्ते में। सामान लापता होने पर उन्होंने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर बस स्टैंड और संबंधित बस के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की तैयारी शुरू की है। पुलिस का मानना है कि यह रूटीन चोर का काम नहीं, बल्कि किसी प्रोफेशनल गैंग की करतूत लगती है, जो भीड़ में बैग कटिंग और पर्स लिफ्टिंग में माहिर होते हैं।