56 लाख की स्मैक जब्त, अंतरराज्यीय नेटवर्क का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

0
8

शिवपुरी। नशे के कारोबार पर कड़ी नकेल कसने के लिए शिवपुरी पुलिस इन दिनों लगातार अभियान चलाए हुए है। इसी अभियान के तहत थाना अमोला व थाना करैरा पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 280 ग्राम अवैध स्मैक कीमत लगभग 56 लाख रुपये व एक मोटर साइकिल जप्त कर अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क से जुड़े आरोपी नीलेश लोधी को धरदबोचा। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत की गई। निर्देशों के अनुरूप पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर अरविंद सक्सेना, डीआईजी ग्वालियर अमित सांघी एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने जिले में नशे के दलालों पर कड़ी कार्रवाई को शीर्ष प्राथमिकता दी है। इसी क्रम में एएसपी शिवपुरी संजीव मुले और एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में अमोला व करैरा पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी।
जानकारी के अनुसार, 14 नवंबर को थाना प्रभारी अमोला उप निरीक्षक अंशुल गुप्ता और चौकी प्रभारी अमोलपठा उप निरीक्षक अभिमन्यु राजावत को मुखबिर से सूचना मिली कि रामकुढ़ी मंदिर के पास सहराना पुलिया पर एक संदिग्ध युवक अवैध स्मैक बेचने के इरादे से खड़ा है। सूचना मिलते ही दोनों थानों की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई की। मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने मुखबिर द्वारा बताए हुलिये के युवक को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी ने अपना नाम नीलेश लोधी पुत्र राधेलाल लोधी उम्र 26 वर्ष निवासी सिरसौद, थाना अमोला बताया। उसके कब्जे से 280 ग्राम स्मैक कीमत 56 लाख रुपये व मोटरसाइकिल कीमत 50 हजार रुपये जप्त की गई। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 256/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद छावई, थाना प्रभारी अमोला उनि अंशुल गुप्ता, चौकी प्रभारी अमोलपठा उनि अभिमन्यु राजावत सहित प्रआर भजनलाल, प्रआर शेर सिंह गौर, आर राधे जादौन, रामनरेश राठौर, संजिव श्रीवास्तव, हीरेन्द्र प्रताप सिंह, अतर सिंह, चालक मोहित शर्मा, हरीश जाट, आर नीतेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, जसवंत सिंह, नीरज कुमार, मनोज यादव, मत्सेन्द्र गुर्जर, रामअवतार गुर्जर, हरेन्द्र गुर्जर, हुकुम सिंह की अहम भूमिका रही।

आरोपी के तार अन्य राज्यों से जुड़े
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपने सप्लायरों के संबंध में अहम जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस उसके नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। अन्य राज्यों तक फैले गिरोह के पर्दाफाश की उम्मीद है। वहीं आरोपी पर पुराने आपराधिक मामलों में अपराध क्रमांक 175/2021 धारा 324, 323, 294, 506, 34 ता.हि. थाना अमोला एवं अपराध क्रमांक 86/2024 धारा 294, 323, 324, 506, 34 ता.हि. थाना अमोला में दर्ज है।