गोहद (भिण्ड)।नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 और 13 के मध्य शासकीय अस्पताल से गोहदी गेट तक बनाई जा रही नई सीसी रोड को लेकर क्षेत्रवासियों ने आपत्ति जताई है। स्थानीय नागरिकों ने एसडीएम गोहद को ज्ञापन सौंपकर उक्त निर्माण कार्य को तत्काल रोकने की मांग की है।
रहवासियों का कहना है कि नई सीसी रोड का स्तर आसपास के मकानों से लगभग एक फीट ऊँचा बनाया जा रहा है। इससे बरसात के दिनों में मकानों में पानी भरने की स्थिति बन जाएगी और लोगों को घरों से निकलने में परेशानी होगी। नागरिकों ने बताया कि इस संबंध में 14 जनवरी 2025 को नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को आवेदन भी दिया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
रहवासियों ने कहा कि यदि बिना लेवल सुधार किए सड़क का निर्माण किया गया, तो पानी निकासी की समस्या गंभीर हो जाएगी। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य को तत्काल रोका जाए और उचित लेवल तय कर खुदाई उपरांत ही नया निर्माण कराया जाए।
ज्ञापन देने वालों में गिर्राज किशोर मित्तल, सुनील गांगिल, अरविन्द मारवाह, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, सुशील यादव, आशीष मुदगल, रवि वाजपेयी, अशोक राणा, गौरव गोहद, प्रशान्त अग्रवाल, रामप्रसाद कुशवाह, दिनेश श्रीवास और राकेश चंद्र गुप्ता सहित कई नागरिक शामिल रहे।
































