मारपीट के बाद बिना डाक बोली क्रय की धान,अब टोकन सिस्टम से करेगें खरीदी

0
45

एसडीएम ने ली व्यापारियों की बैठक बनाई व्यवस्था, बोले आपको पता है घटना का मूल विषय क्या है

ग्वालियर / भितरवार। कृषि उपज मंडी में धान खरीदी के दौरान किसानों द्वारा की गई व्यापारियों की मारपीट के बाद स्थानीय प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है। मंडी की व्यवस्थाओं को सुधारने और दो व्यापारियों की मारपीट के बाद बंद हुई खरीदी को लेकर आकस्मिक आयोजित बैठक में एसडीएम ने टोकन सिस्टम से धान खरीदी की व्यवस्था बनाई। और व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस की एफआरबी का पॉइंट मंडी में बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की। साथ ही उन्होंने कोटवारों की भी तैनाती के लिए निर्देश जारी किए। वहीं उन्होंने व्यापारियों के आई कार्ड बनवाने के लिए मंडी सचिव को निर्देश जारी दिए। उल्लेखनीय है कि बीते रोज मंगलवार को कृषि उपज मंडी में धान खरीदी के दौरान कम भाव लगाने पर ररुआ गांव के किसान कल्लू रावत और उनके साथ आए संजू साहू,कल्लू साहू और भूरा साहू ने व्यापारी संदीप साहू और गजेंद्र शर्मा की मारपीट कर दी थी। और इन किसानों ने मंडी पत्थर भी बरसाए थे। इस घटना के बाद व्यापारियों ने खरीदी बंद कर दी थी। जिसकी सूचना पर तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। जिन्हे व्यापारियों ने मारपीट करने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एक आवेदन दिया था। वहीं दो व्यापारियों की मारपीट के बाद भी कुछ व्यापारियों ने मंडी में बिना डाक बोली के धान खरीदी शुरू कर दी। जिसका कुछ किसानों ने विरोध किया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। लालच में बिखरे व्यापारियों द्वारा बिना डाक बोली नियम विरुद्ध खरीदी किए जाने पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए। ऐसी स्थिति देख बुधवार को सुबह 9 बजे के आसपास एसडीएम राजीव समाधिया थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह को लेकर कृषि उपज मंडी पहुंचे। जहां उन्होंने मंडी कार्यालय में मंडी कर्मचारी और व्यापारियों की एक बैठक ली। जिसमें उन्होंने कहा कि आपको सब पता है। घटना का मूल विषय क्या है। अगर इस घटना में कोई दोषी है। तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने बैठक में उपस्थित मंडी सचिव नवीन पांडे से कहा कि उपज खरीदी करने वाले व्यापारियों के आईडी कार्ड बनवाएं। और धान खरीदी टोकन सिस्टम से कराएं। बैठक के दौरान एसडीएम ने व्यापारियों से कहा कि आप किसी प्रकार की चिंता न करें। आपकी सुरक्षा के लिए मंडी में 112 एफआरबी पुलिस वाहन प्वाइंट बनाया जाएगा। जिसमें पुलिस कर्मी रहने वाले पुलिस कर्मी आपराधिक गतिविधि को रोकने के लिए निगाह बनाए रखेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि व्यापारियों से की गई मारपीट में जो भी गलत होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं सूत्र बताते हैं। कि व्यापारी संदीप साहू का कुछ किसानों से विवाद हो गया था। जिसमें दोनों ओर से मारपीट हुई थी। इसके बाद मंडी में मारपीट की घटना घटित हुई।