जनप्रतिनिधि, साधु संत एवं आमजनों के दर्द को करते हैं चुटकियों में दूर
ग्वालियर।
शरीर में चाहे कमर, हाथ, पैर, कूल्हा, गर्दन कहीं भी किसी भी दर्द हो उसे राधेलाल कुशवाह अपने घुटने से दूर कर देते हैं। मंत्री हो या विधायक या और कोई जनप्रतिनिधि, साधु हो संत हो या हो आमजन अपने शरीर के दर्द के लिए सभी राधेलाल कुशवाह के यहां उपचार कराने के लिए लाइन लगाते हैं। श्री राधेलाल कुशवाहा को उपचार की यह विधि उनके परिजनों से मिली है। राधेलाल करीब 40 साल से लोगों का अपने घुटने से उपचार कर उन्हें ठीक कर रहे हैं।
राधेलाल कुशवाह बताते हैं कि कमर में सर्वाइकिल का दर्द मांसपेशिंयों के कारण होता है। इन मांसपेशियों का उपचार वह अपने घुटने से मालिश से कर देते हैं। इसी प्रकार साइटिका, सहित अन्य बीमारियों के कारण नसें दब जाती हैं जिनमें रक्त प्रवाह ठीक से नहीं हो पाने के कारण दर्द बना रहता है। उन दबी हुई नसों को भी अपने घुटने की मालिश से ठीक कर देते हैं। अभी तक वह हजारो लोगों को उपचार कर ठीक कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने घर सेवानगर में ही लोगों का उपचार करते हैं।

निशुल्क करते हैं उपचार
राधेलाल कुशवाह ने बताया कि वह अपने घुटने से लोगों का निशुल्क उपचार करते हैं। अभी तक वह हजारों लोगों का उपचार कर उन्हें लाभ प्रदान कर चुके हैं।
































