टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक

0
11

ग्राम बरुआ और महुआ में शासन की कवायत के बाद भी छूट गए 24 बच्चे

भिंड। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग एवं सहयोगी महिला एवं बाल विकास विभाग शिक्षा विभाग के माध्यम से कराया जाता है . जिसके तहत 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए मीजल्स, रूबेला, पोलियो तथा रोटा एवं डिप्थीरिया बीमारियों के विरुद्ध टीकाकरण किया जाता है तो वही महिलाओं के लिए टेटनस एवं डिप्थीरिया का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग के को एवं एएनएम के माध्यम से प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से किया जाता है ताकि लोगों को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके।
24 बच्चे टीकाकरण से छूट गए ग्राम बरुआ रामपुरा व मिहोनी में
टीकाकरण कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा में WHO से नियुक्त इम्यूनाइजेशन फील्ड मॉनिटर विशाल दीप्त श्रीवास्तव के द्वारा एसडीम को बताया गया कि कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उपरोक्त ग्रामों में कुल 24 बच्चे जिनकी आयु 0 से 5 साल के बीच है वह टीकाकरण से छूट गए जो गंभीर लापरवाही को दर्शाता है उक्त ग्रामों में नियुक्त CHO नवीन कुमार द्वारा लापरवाही बरतते हुए बच्चों को टीकाकरण नहीं किया गया एसडीएम ने बैठक में निर्देश जारी कर संबंधित CHO को पांच दिवस में छूटे हुए बच्चों को टीकाकृत करने का निर्देश जारी किया है अन्यथा की स्थिति में यदि टीकाकरण नहीं होता है तो संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक करवाई के लिए पत्र कलेक्टर भिंड को लिखा जाएगा..
तीनों विभागों को माह में एक बार संयुक्त बैठक करने के लिए निर्देश
एसडीएम विजय यादव के द्वारा टीकाकरणकर की गुणवत्ता को बेहतर करने के उद्देश्य से पत्र जारी कर महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया है कि माह में सभी अधिकारी संयुक्त बैठक करें एवं टीकाकरण कार्य को और कैसे बेहतर किया जा सकता है इसे सुनिश्चित करें।
एसडीएम ने की लोगों से अपील एसडीएम विजय सिंह यादव ने लहार के सभी नागरिकों से अपील की है कि गर्भवती एवं धात्री महिलाएं जिनके बच्चे 0 से 5 वर्ष के हैं वह अनिवार्य रूप से प्रति मंगलवार व शुक्रवार को होने वाले टीकाकरण दिवस पर आंगनबाड़ियों पर पहुंचे एवं यदि आंगनवाड़ी केंद्र पर यदि किसी प्रकार की लापरवाही टीकाकरण कार्य में लापरवाही वरती जावे तो इसकी शिकायत तत्काल एसडीएम से करें।
उक्त स्वास्थ्य विभाग की बैठक में ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर सौरभ शर्मा स्वास्थ्य विभाग से सेक्टर सुपरवाइजर शिव कुमार मांझी देवेंद्र चौहान एवं सूरजेंद्र सिंह तथा वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन से विशालदीप श्रीवास्तव महिला एवं बाल विकास विभाग से सीडीपीओ अजय देव जाटव एवं शिक्षा विभाग से BRC प्रतिनिधि जानकी नंदन समाधिया उपस्थित रहे।