एसपी अंकित सोनी की पुलिस का किसान हत्या के मामले में फास्ट एक्शन,7 पकड़े

0
8

नानाखेड़ी मंडी में आपसी विवाद में बूढ़ा डोंगर निवासी सोनू यादव की मारपीट के बाद हुई थी हत्या

गुना।एसपी अंकित सोनी के निर्देशन में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी गुना प्रियंका मिश्रा के पर्यवेक्षण में केंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव और उनकी टीम ने किसान की हत्या के मामले में फास्ट एक्शन लेते हुए कार्यवाही की है।जिसमें किसान की हत्या के मामले में 7 पकड़े हैं। बता दें कि गुना की नानाखेड़ी मंडी परिसर में 10 नवम्बर के सुबह एक व्यक्ति के मृत होने की सूचना मिलने पर सीएसपी गुना प्रियंका मिश्रा, केंट थाना प्रभारी अनूप कुमार भार्गव हमराह पुलिस फोर्स के तत्काल मण्डी परिसर पहुंचे थे।जब उन्होंने उक्‍त व्‍यक्ति को चैक किया तो उसकी मृत्‍यु हो चुकी थी, जिसके शरीर में चोटों से लग रहा था कि किसी ने उसके साथ मारपीट की है। जिससे आई चोटों के कारण उसकी मृत्यु हुई है । मृतक की पहचान सोनू यादव निवासी ग्राम बूढ़ा डोंगर थाना आरोन के रूप में हुई थी । इस घटना के फरियादी आशू पाल निवासी ग्राम बरखेड़ा हाट थाना आरोन के द्वारा पुलिस को रिपोर्ट करते हुए बताया कि दिनांक09 नवम्बर को वह अपने ट्रेक्टर-ट्रॉली से ग्राम बूढाडोंगर के सोनू यादव की मक्का की फसल भरकर भाडे से गुना मंडी में बेचने आया था, सोनू यादव ट्रेक्टर चला रहा था, जो रात में मंडी गेट पर पहुंचे तभी वहां पर सोनू यादव की कोई दो लड़कों से कहासुनी हो गई थी, इसके बाद वह ट्रेक्टर लेकर मंडी में पहुंच गए और कुछ ही देर बाद वह दोंनो लड़के अपने 4-5 अन्य साथियों के साथ वहां पहुंच गए और एक राय होकर सोनू यादव के साथ लात घूसों से मारपीट करने लगे इसी बीच उनमें से एक व्यक्ति ने कोई भारी सी चीज उठाकर जान से मारने की नियत से सोनू यादव के सिर में मार दिया, जिससे वह नीचे गिर गया । वह बीच बचाव करने गया तो उन लोगों ने अपने एक साथी का नाम राजीव लेते हुए बोला कि राजीव इसे भी मार देते हैं, जिससे डर के कारण वह भाग गया था । इसके बाद वह सोनू को खोजता रहा और सुबह सोनू चोटिल होकर मृत अवस्था में मंडी कम्पलेक्स के पास पड़ा मिला । इस घटना पर से आरोपी राजीव व अन्य अज्ञात के विरूद्ध केंट थाने में अप.क्र. 1008/25 धारा 191(2), 296(बी), 125, 103(1) बीएनएस के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
इस घटना के एसपी अंकित सोनी के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्‍काल पुलिस को घटना स्थल सुरक्षित करने तथा अज्ञात आरोपियो की शीघ्र पतारसी कर उन्‍हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये । साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की अलग-अलग टीमें तैयार कर लगाई गईं । टीमों द्वारा तत्‍परता से कार्यवाही शुरू की गई और विभिन्‍न तकनीकी संसाधनो के माध्यम से आरोपियों के घटना स्थल पर आने जाने के संबध में जानकारी जुटाई गई साथ ही अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपियों की पहचान के सघन प्रयास किये । जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस ने शीघ्र ही प्रकरण के अज्ञात आरापियों की पहचान सुनिश्चित कर जिनकी तलाश में सघन दविशें दीं गई और महज दो घंटे में ही प्रकरण में 02 विधि विवादित किशोर सहित आरोपी 3. सदाराज पुत्र कान्हा मोगिया उम्र 38 साल, 4. सोनासिंह पुत्र रहीलाल बेल पारदी उम्र 21 साल, 5. मालकेश पुत्र रहीलाल बेल पारदी उम्र 25 साल, 6. राजीव पुत्र रहीलाल बेल पारदी उम्र 23 साल एवं 7. रोमल पुत्र मुंशीलाल बेल पारदी उम्र 19 साल निवासीगण ग्राम पिपरिया थाना केंट गुना को अभिरक्षा में ले लिया गया । इस प्रकार प्रकरण में पुलिस ने तत्‍परता से कार्यवाही कर चंद घंटों के भीतर ही सभी हत्यारोपित पकड़ लिए जिनसे अभी पूछताछ की जा रही है ।