अब 18 को दिल्ली में जल अभियान में फिर गुना को मिलेगा अवार्ड।
गुना शफीक खान । कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल रांची से लौट आए हैं।यहां रांची में वह ‘सुपर 60 क्षेत्रीय सेमिनार’ में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने गुना जिले की सहभागिता की जानकारी साझा करते हुए बताया कि सेमिनार में गुना जिले के नवाचार जिनमें फायरफाइटर मोबाइल कोर्ट, जिज्जी की पंचायत रेस्टोरेंट, गुना के गुलाब एवं थाई पिंक अमरूद की जानकारी दी गई थी। जिसमें जिज्जी की पंचायत की प्रदर्शनी रांची में विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं उन्होंने बताया कि आगामी 18 नवम्बर को जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के “जल संचय जन भागीदारी अभियान” में शानदार प्रदर्शन करने पर दिल्ली में गुना को अवार्ड मिलेगा।दिल्ली में आयोजित होने वाली इस अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम में गुना जिले से सीईओ जिला पंचायत अभिषेक दुबे एवं सीएमओ गुना मंजूषा खत्री उपस्थित रहेंगे। गुना जिला एकमात्र जिला है जिसको दो अवार्ड मिल रहे हैं।
कलेक्टर कन्याल ने कहा कि नीति आयोग, जनजातीय कार्य विभाग एवं उद्यानिकी विभाग में गुना जिले के लिए कार्य के व्यापक अवसर हैं। कृषि विभाग को किसानों को पराली नहीं जलाने के लिए प्रेरित करने एवं सुपर सीडर और हैप्पी सीडर के उपयोग को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

गुना के गुलाबों की खुशबू पहुंची विदेश।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के नवाचार गुलाब की खेती का लाभ जिलेभर में दिखने लगा है।इस गुलाब के फूलों की सप्लाई अब जयपुर राजस्थान से निकलकर विदेशों तक जा पहुंची है। यही नहीं खुद सीएम डॉ मोहन यादव भी कई मौकों पर गुना के गुलाब की खेती के साथ कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के नवाचार की तारीफ कर चुके हैं।
मोबाईल कोर्ट ने खोले उम्मीदों के द्वार
गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की एक और पहल मोबाईल कोर्ट उन लोगों के लिए वरदान साबित हुई जिन्होंने अपनी जमीन ,रास्ता और बंटवारा,सीमांकन से न्याय मिलने की उम्मीद खो दी थी। ऐसे में मोबाईल कोर्ट के माध्यम से लोगों के न्याय की राह आसान हुई।

एफडीडीआई के आए अच्छे दिन
गुना के हरिपुर में बने रोजगार मूलक एफडीडीआई के अच्छे दिन आ गए हैं।यहां गुना जिले सहित आसपास से छात्रों ने प्रवेश लिया है। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की पहल पर इस संस्थान को प्राथमिकता में लेकर यहां फिर से स्किल के लिए पढ़ाई करने जाने वाले छात्रों को यहीं शिक्षा के साथ रोजगार परक शिक्षा हासिल करने की सुविधा में बढ़ोत्तरी की गई है।
स्वदेशी को बढ़ावा, जिज्जी की पंचायत रेस्टोरेंट का चलन।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की एक और पहल स्वदेशी को बढ़ावा देने की सार्थक साबित हुई।जिसमें दीपावली और अन्य उत्सवों पर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल खुद बाजार में उतरे और इन स्वदेशी उत्पादों की खरीददारी के महत्व को समझाया।जिसका नतीजा स्वदेशी उत्पादों की बिक्री में तेजी आई।इसी तरह जिज्जी की पंचायत रेस्टोरेंट में भी महिलाओं को काम मिलने के साथ ही कलेक्टर कन्याल की यह पहल रांची में सुपर 60 में आकर्षण का केंद्र रही।
































