खराब हुई स्कूल वैन , धक्का लगाकर बच्चों ने पहुंचाया दुकान तक

0
11

नगर के कुछ अशासकीय विद्यालयों में संचालित हैं कंडम वाहन , परिवहन विभाग बना मूकदर्शक

 

ग्वालियर। नगर में संचालित अशासकीय विद्यालयों में कंडम वाहनों से बच्चों को लाया और छोड़ा जा रहा है। रास्ते में कहीं भी खराब हो रहे ऐसे स्कूली वाहन बच्चों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। जिसका ताजा उदाहरण नगर में बीते रोज देखने को मिला जहां खराब हुई एक स्कूल वैन को बच्चों ने धक्का लगाकर मेकेनिक की दुकान तक पहुंचाया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसे देख लोगों में शासन और प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी का वातावरण पैदा हो गया है। और मूक दर्शक बने परिवहन विभाग को लोग जमकर कोस रहे हैं। उल्लेखनीय है। कि नगर में कई प्रायवेट स्कूल संचालित हैं। जिसमें अध्ययनरत बच्चों को घर से लाने और छोड़ने के लिए चार पहिया वाहनों की सुविधा है। कुछ स्कूल संचालकों ने नियमों को ताक पर रखते हुए पुराने कंडम चार पहिया वाहन किराए पर लगा रखे हैं। यह स्कूली वाहन कहीं भी खराब होकर पसर जाते हैं। जिससे बच्चे समय पर अपने घर या स्कूल नहीं पहुंच पाते। कम रुपए के लालच में अशासकीय विद्यालयों के संचालकों द्वारा संचालित इन स्कूली वाहनों की आज तक परिवहन विभाग द्वारा कोई जांच नहीं की। जिससे ऐसे कंडम स्कूली वाहन बेधड़क होकर संचालित हैं। जो बच्चों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। शुक्रवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने मैन रोड़ पर बच्चों को ले जाते समय अशासकीय स्टार इंटरनेशनल स्कूल की वैन खराब हो गई। जिसके ड्राइवर ने वैन में सवार छोटे – छोटे बच्चों को उतारकर उनसे खराब हुई वैन में धक्का लगवाया।बताते हैं। कि बच्चे खराब हुई स्कूल की वैन को धक्का लगाते हुए मैकेनिक की दुकान तक लेकर पहुंचे। इस स्कूल वैन का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ। जिससे देख लोगों ने स्कूल संचालक,स्थानीय शिक्षा विभाग और परिवहन विभाग की तीखे शब्दों में निंदा की है। लोगों का कहना था कि नगर ने कई प्रायवेट स्कूल हैं जिनमें ऐसे कंडम वाहन संचालित हैं। जिनकी जांच परिवहन विभाग द्वारा नहीं की गई। बताते हैं। कि कुछ स्कूलों में तो अवैध रूप से गैस रिफिलिंग कर स्कूल वैन संचालित हैं। वहीं ऐसी अशासकीय स्कूलों द्वारा बरती जा रहीं ऐसी अनियमितताओं और स्कूली बच्चों द्वारा वैन में धक्का लगाए जाने के मामले को लेकर अवगत कराए जाने पर एसडीएम राजीव समाधिया ने कहा कि यह बहुत गलत है। उन्होंने कहा कि में जल्द इस संबध में आवश्यक कार्रवाई करूंगा। ऐसी अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।