शासन और पीआईसी की बगैर अनुमति कर्मचारी नियुक्त कर दिए ,जांच कराएं

0
35

वर्ष 2017 और 2018 में हुई कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर पार्षद पति ने सीएमओ से मांगी जानकारी

भितरवार। स्थानीय निकाय में वर्ष 2017 और 2018 में हुई कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर पार्षद पति कैलाश खटीक ने सीएमओ रीता कैलशिया को एक आवेदन देकर जानकारी मांगी है। उनकी शिकायत पर सीएमओ ने उपयुक्त कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को नगर के वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद अनीता खटीक के पति कैलाश खटीक नगर परिषद कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने सीएमओ रीता कैलशिया को एक आवेदन दिया। जिसमें उन्होंने वर्ष 2017 और 2018 में हुई कर्मचारियों की नियुक्ति की जानकारी मांगी है। दिए गए शिकायती आवेदन में उन्होंने बताया कि उस समय स्थानीय निकाय ने शासन और पीआईसी की बगैर अनुमति के फर्जी तरीके से कर्मचारी नियुक्त कर दिए हैं। जिसकी जानकारी शासन को भी नहीं हैं। पार्षद पति ने ऐसे कर्मचारियों की जानकारी मांगते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं पार्षद पति के आवेदन पर सीएमओ ने वर्ष 2017 और 2018 में नियुक्त किए गए ऐसे कर्मचारियों को लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जाता है कि वर्ष 2017 और 2018 में नगर परिषद के तत्कालीन जिम्मेदारों ने प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग और राज्य शासन की बिना अनुमति के कुछ कर्मचारी नियुक्त कर दिए थे। जिसमें एक – एक घर से लगभग आधा दर्जन लोगों को नियुक्त किया गया है। नियम विरुद्ध हुई ऐसी नियुक्तियों को लेकर आगे आए कैलाश खटीक की पत्नी अनीता खटीक उस समय वर्ष 2017 और 2018 में भी पार्षद थीं।

इनका कहना हैं …..

वर्ष 2017 और 2018 में नियुक्त किए गए कर्मचारियों की जानकारी सीएमओ से मांगी है। बैगर शासन और पीआईसी की अनुमति के कर्मचारी नियुक्त किए गए थे। नियम विरुद्ध तैनात कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए।

कैलाश खटीक , पार्षद पति

इनका कहना हैं …..

पार्षद पति के आवेदन पर जांच शुरू कर दी है। वर्ष 2017 और 2018 में नियम विरुद्ध नियुक्त किए गए कर्मचारियों के दस्तावेजों की जांच स्थापना प्रभारी से कराकर उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।

रीता कैलशिया , सीएमओ नगर परिषद भितरवार