जिला शिक्षा अधिकारी का सख्त आदेश, अब बिना अनुमति कोई भी आमजन नहीं कर सकेगा शालाओं का निरीक्षण

0
41

शिवपुरी। जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा आदेश जारी किया है। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि अब किसी भी शासकीय विद्यालय में आमजन को निरीक्षण की अनुमति नहीं होगी।
हाल ही में सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी सामने आई थी कि कुछ लोग मनमाने ढंग से शालाओं का निरीक्षण कर रहे हैं, जो शासन नियमों के विपरीत है। इस पर रोक लगाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त प्राचार्यों एवं शाला प्रभारियों को निर्देशित किया है कि केवल अधिकृत अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को ही विद्यालय परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाए। जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा जिम्मेदारी संबंधित प्राचार्य और प्रभारी की होगी।