मिंटो हॉल में उड़ान कॉन्क्लेव-2023
भोपाल, 16 सितंबर 2023।
बदलती टैक्नॉलॉजी के बीच नए बिजनेस मॉडल को जानने और बिजनेस में आने वाले युवाओं के लिए क्या नए अवसर सृजित हो सकते हैं, वे कैसे इनके माध्यम से एक सफल आन्त्रप्रेन्योर बनकर उड़ान भर सकते हैं। इन्हीं अवसरों को जानने के लिए आज कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में वरिष्ठ राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा के मार्गदर्शन और मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के सहयोग से “उड़ान कॉन्क्लेव 2023” का अयोजन किया गया। कॉनक्लेव में शामिल हजारों युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के दम पर हम देश को नई उड़ान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 55 फीसदी पॉपुलेशन 30 से 35 साल के युवाओं की है। आज भारत ने वह तरक्की नहीं की है जो उसे करना चाहिए। उड़ान एक शरुआत है। अभी हम हजारों तक पहुंचे हैं, हम लाखों करोड़ों तक पहुंचेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद विवेक तनखा, लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह, श्री कार्तिकेय शर्मा और मैथिली शरण तिवारी जी, इंजी गौरव तिवारी ने किया। जिसके बाद देश की जानी- मानी हस्तियों ने युवाओं को संबोधित किया। इस दौरान विवेक तन्खा ने युवा आन्त्रप्रेन्योर आशीष गुप्ता, आदित्य मुखर्जी, कारण कुकरेजा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मानसरोवर ग्रुप के प्रो चांसलर एवं हेल्थकेयर आंत्रप्रेन्योर गौरव तिवारी ने कहा कि उड़ान का सार हमारी महत्वकांक्षा का प्रतीक है। हमारी महत्वकांक्षा और हमारा उद्देश्य उद्यमशीलता को बढ़ावा देना ह। हम चाहते हैं कि युवा को अपने देश में रोज़गार मिल सके और हम उन्हें अवसर मुहैया करा सकें। लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह, पूर्व मुख्य सचिव एसआर मोहंती, स्टॉकविस्ट के इंटरनेशन इंडिया हेड शिव शर्मा, जमशेदपुर की वुमन युनिवर्सिटी की वॉइस चांसलर अंजली गुप्ता, टैक्नोक्रेट्स ग्रुप के रामराज करसोलिया सहित कई एक्सपर्ट्स ने अपने विचार रखे।
*दुनिया में बदलाव युवा लेकर आए : सैम पित्रोदा*
सेशन में भारतीय टेलीकम्यूनिकेशन के जनक सैम पित्रोदा ने प्रोग्राम से ऑनलाइन जुड़कर युवाओं से कहा कि अगले 50 साल में दिशा क्या होगी। आज न्यायपालिका में तीन करोड़ केस पेंडिंग हैं। हम कोर्ट में खड़े रहेंगे। बदलाव आएगा तो टैकोलॉजी के माध्यम से कैसा आएगा। इस देश में उसे लीड करने की क्षमता होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में कैसे बेहतर लीडरशिप निकलकर आगे आएगी। जब भी दुनिया में बदलाव आया है तो युवा ही लेकर आए हैं। अगर आपको बदलाव लाना है तो आपको आगे आकर बोलना पड़ेगा।
*हमेशा स्टार्टअप में चेंज आता है इससे घबराएं नहीं*
श्रीराम ग्रुप के वाइस चेयरमैन रामेंद्र करोसिया ने कहा कि आप आइडिया लेकर आप आगे बढ़ो। हमेशा स्टार्टअप में चेंज आता है। अच्छे बुरे टाइम के समय अपने कम्पनी का कल्चर सेम रखें। डिफरेंट परसेप्शन होना बेहद जरूरी है। अपनी इनकम और खर्च के मैनेजमेंट के बारे में बताया। जो भी अमीर बना वो किसी ने किसी को लेकर बना। 30 साल तक आपकी सैलरी जा चुकी होती है। जहां इन्वेस्ट करना होता है। वहां आप नहीं कर पाते। कार्यक्रम में अभिषेक कर ने कहा कि कॉमन सोसायटी में मनी मैनेजमेंट जिसके लेकर परिवार में कम बात की जाती है। मिडिल क्लास फैमिली में मनी को लेकर चर्चा नहीं की जाती । पैसा कमाना इतना आसान नहीं होता | पैसे कमाने का कोई शॉर्टकट नहीं होता।
*इन टॉपिक्स पर हुई चर्चा:*
उड़ान कॉनक्लेव में कई पैनल ने विभिन्न विषयों को लोगों तक पहुंचाया। जिसमें स्टार्टअप एंड इनोवेशन, डीआईवाई रिवोल्यूशन, नर्चरिंग वेलनेस एंड स्पिरिचुअलिटी, अंडरस्टैंडिंग बिजनेस एंड कंटेंट क्रिएशन, टेकिंग आर्ट टू मासेस आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।