भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र। मप्र से अयोध्या के लिए विमान सेवा प्रारंभ करने की मांग

0
586

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर एवं ग्वालियर से अयोध्या हेतु विमान सेवा प्रारंभ करने की मांग की है।


भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा ने अयोध्या धाम में महर्षि वाल्मिकी अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रारंभ होने पर बधाई एवं अभिनंदन जताया है। उन्होंने पत्र में लिखा जैसा कि विदित है कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में निर्माण हो रहे श्री राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी एवं दिनांक 05 जनवरी 2024 से नियमित रूप से हवाई सेवायें भी प्रारंभ हो जायेगी। इससे देश भर के तीर्थ यात्रियों को अयोध्या धाम आवागमन में बहुत सुविधा होगी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से  आग्रह करते हुए मांग की है कि अयोध्या धाम के ‘महर्षि वाल्मिकी अंतरार्राष्ट्रीय हवाई अड्डे’ से मध्यप्रदेश के इंदौर भोपाल ग्वालियर एवं जबलपुर शहर के लिए भी हवाई सेवा प्रारंभ की जाये जिससे मध्यप्रदेश के श्रद्धालु भी सुगमता से श्रीराम लला के दर्शन कर सकें। ।। जय श्री राम ।।

पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को भी प्रेषित की है।