भाजपा ने मोदी जी को पनौती क्यों मान लिया?
भोपाल, 22 नवंबर. प्रदेश और देश में पनौती शब्द को लेकर सियासत शुरू हो गई है. जहां भाजपा आड़े हाथों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर निशाना साध रही है, वहीं कांग्रेस भी इस मामले में लगातार हमलावर है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का पनौती शब्द को लेकर बताया गया अर्थ भी जमकर वायरल हो रहा है.
“पनौती” का क्या अर्थ है? मैंने पता लगाया। यह एक नकारात्मक शब्द है। जब कोई काम होते-होते रह जाए तो उस इंसान को 'पनौती' कह दिया जाता है। पनौती शब्द का इस्तेमाल उस व्यक्ति के लिए किया जाता है जो अपने आस-पास के लोगों के लिए दुर्भाग्य या बुरी खबर लाता है, इसीलिए इसे नकारात्मक शब्द…
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 22, 2023
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पनौती का क्या अर्थ है? मैंने पता लगाया. यह एक नकारात्मक शब्द है. जब कोई काम होते-होते रह जाए तो उस इंसान को पनौती कह दिया जाता है. पनौती शब्द का इस्तेमाल उस व्यक्ति के लिए किया जाता है जो अपने आसपास के लोगों के लिए दुर्भाग्य या बुरी खबर लाता है, इसीलिए इसे नकारात्मक शब्द कहते हैं. विश्व कप प्रारंभ होते ही सोशल मीडिया पर यह शब्द ट्रेंड करने लगा. यह किसके लिए कहा गया? स्टेडियम में हजारों लोग थे. भाजपा ने मोदी जी को पनौती क्यों मान लिया? वे तो उनकी उनकी नजर में विश्वगुरु हैं.
हमारा नहीं जनता का दिया शब्द है पनौती: सुप्रिया
इस पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने वीडियो जारी करते हुए पूछा था जो पनौती शब्द पर आक्रोशित हो रहे हैं, उनका आक्रोश कहां था जब राहुल जी के खिलाफ करोड़ों रुपये खर्च करके दुष्प्रचार किया गया, जब उनके भाषणों की काट छाँट की गई? जब मोदी विपक्ष के नेता को मूर्खों का सरदार बुलाते हैं तब आक्रोश छुट्टी पर चला जाता है क्या? उछलो मत, बैठ जाओ. हमारा नहीं जनता का दिया शब्द है. पर सवाल यह है कि फेंकने पर, जुमलों पर, जालसाजी पर, पनौती पर जनता आखिर पीएम मोदी को ही क्यों याद कर रही है?
ये है मामला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान में रैली के दौरान वल्र्ड कप में टीम इंडिया की हार का भी जिक्र किया. राहुल ने कहा, अच्छा भला हमारे लड़के वल्र्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. राहुल गांधी ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा पीएम मोदी की तरफ माना जा रहा है. राहुल के इस बयान के बाद कांग्रेस और बीजेपी में सियासी घमासान मच गया. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच देखने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद थे. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत हार गया. इसके बाद से सोशल मीडिया पर पनौती शब्द्र टेंड हुआ.