कुनो और माधव नेशनल पार्क माधव महाराज प्रथम की देन: केन्द्रीय मंत्री सिंधिया मुख्यमंत्री ने छत्री परिसर पहुँचकर स्व. माधवराव सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित की 78वी जयंती पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया को ग्वालियर-चंबल वासियों ने श्रद्धा भाव के साथ याद किया

0
352

ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. माधव राव सिंधिया की 78वीं जयंती  ग्वालियर में पूरे श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। उन्होंने स्व. सिंधिया की समाधि और चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि दी। इस दौरान स्व. माधव राव सिंधिया के सुपुत्र और मोदी सरकार में नागरिक उद्द्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे।

पुष्पांजलि देने के बाद दोनों अतिथियों थोड़ी देर भजन संध्या में बैठे उसके बाद गंतव्य की ओर रवाना हो गए। भजन संध्या में पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी सहित शिवराज सरकार के कई मंत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता, सिंधिया राजवंश के सदस्य एवं ग्वालियर के गणमान्य नागरिकों के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि आज का पूरा दिन उनके पिता स्व. माधव राव सिंधिया की याद में समर्पित कर दिया। इस मौके पर सर्वप्रथम ग्वालियर में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने अपने बेटे महान आर्यमन सिंधिया के साथ हिस्सा लिया। पहले मैराथन को हरी झंडी दिखाई और उसके बाद बेटे सहित खुद भी अन्य धावकों के साथ लगभग 12 किलोमीटर दौड़े। इसके बाद सिंधिया ने शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में आज रिलीज किए गए टाइगरों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कुनो और माधव नेशनल पार्क माधव महाराज प्रथम की देन है। कुनो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से चीते लाए गए हैं, इसलिए पुन जीवित हो गया है। माधव नेशनल पार्क में दो चीते आज रिलीज किए गए हैं, जिनमें एक नर और एक मादा शामिल हैं। दोनों को 15 दिन के लिए कवारेंटा इन किया गया है, इसके बाद उन्हें जंगल में छोड़ा जाएगा।

इसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया, और इस वर्ष सिंधिया स्कूल की 125वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इसके साथ ही संगीत सम्राट तानसेन पर नृत्य नाटिका का मुंबई से आए कलाकारों ने मंचन किया गया। जिसका आयोजन तानसेन मकबरे पर किया गया। ऐसे आज का दिन स्व. माधव राव सिंधिया की स्मृति में समर्पित किया गया है। इंदौर पहले देश के 11 शहरों के साथ जुड़ा हुआ था, अब 24 शहरों के साथ जोड़ दिया गया है। इतना ही नहीं दुबई से भी जुड़ गया है। कोशिश है कि आगामी अप्रैल तक शारजाह की फ्लाईट भी इंदौर से शुरू कर दी जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि पहले ग्वालियर के पास कोई उड़ान नहीं थी अब अधिकांश बड़े शहरों के लिए उड़ाने उपलब्ध हैं। मध्य प्रदेश में दो नए एयर पोर्ट बनाए जा रहे हैं, इनमें आगामी दो तीन महीनों में जबलपुर का एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा और ग्वालियर में नवीन एयरपोर्ट का निर्माणकार्य भी तेजी से किया जा रहा है। इसी के साथ रीवा में जो विंध्य क्षेत्र पूरी तरह से कटा हुआ था, यात्री को या तो जबलपुर जाना पड़ता था या इलाहबाद जाना पड़ता था। इसलिए रीवा में नया एयरपोर्ट के लिए 290 जमीन पर बनाने का प्रस्ताव आया है, जिस पर विचार किया जा रहा है।