कांग्रेस फुस्सी बम की तरह है, केवल झूठी गारंटियां देती है। हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में इनकी गारंटियां फेल हो गई- शिवराज सिंह चौहान।

0
90

Congress is like a ticking bomb, it only gives false guarantees. Their guarantees have failed in Himachal Pradesh and Karnataka – Shivraj Singh Chauhan.

  • जेएमए-कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है
  • पांच सालों में एक भी वादा पूरा नहीं किया
  • नरेन्द्र मोदी गारंटी पूरी होने की गारंटी है -शिवराज सिंह चौहान।

भोपाल ! केन्द्रीय मंत्री और झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने जेएमएम-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शिवराज सिंह ने कहा कि, जेएमएम और कांग्रेस दरअसल झूठ का पुलिंदा है। इन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में भी जनता से कई झूठे वादे किए थे, लेकिन पांच सालों में एक भी वादा पूरा नहीं किया। कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन की गारंटी फुस्सी बम की तरह है जो कभी चलती ही नहीं है। इसलिए झारखंड की जनता को इन पर भरोसा नहीं है और अब जनता जेएमएम-कांग्रेस को उखाड़ फैंकने का मन बना चुकी है।

कांग्रेस की गारंटियां फेल

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे खुद ही अपने नेताओं से कह रहे हैं कि, ऐसी बाते मत बोला करो जो पूरी नहीं कर पाते हो। कांग्रेस की गारंटी तो हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में फेल हो गई है। कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही झूठ बोलती है और झूठ ही परोसती है। इनका जनता के सुख-दुख और देश के विकास से कोई वास्ता नहीं है। जबकि प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी गारंटी पूरी करने की गारंटी है।

सैंकड़ों वादे, पूरा एक भी नहीं

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, पांच साल पहले जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन ने वोटों की लालच में झारखंड की भोली-भाली जनता से सैंकड़ों वादे किए थे गारंटियां दी थी, लेकिन अपनी एक भी गारंटी पूरी नहीं की। पिछली बार इन्होंने 5 लाख सरकारी नौकरियां और 5 से 7 हजार रूपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन न नौकरी मिली न ही भत्ता। इन्होंने महिलाओं को प्रति माह 2 हजार रूपए चूल्हा खर्च देने का वादा किया था, लेकिन चुनाव के दो महीने पहले एक नई योजना बनाकर केवल 1-1 हजार रूपए दे दिए। इन्होंने कहा था कि, समर्थन मूल्य पर बोनस देकर धान खरीदेंगे, लेकिन नहीं खरीदी। इंडी गठबंधन की गारंटी पर कोई भरोसा नहीं करता लेकिन भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करती है।