Sub engineer arrested for taking bribe of 10 thousand and Panchayat secretary arrested for taking bribe of 5 thousand
- EOW रीवा की टीम की बड़ी कार्यवाही।
सतना। EOW रीवा की टीम ने जिले में बड़ी कार्यवाही करते हुए एक साथ 2 घूंसखोरो को गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक जनपद सोहावल में पदस्थ सब इंजीनियर और पंचायत सचिव ने ठेकेदार अतुल त्रिवेदी से पुलिया के मूल्यांकन और भुगतान के एवज में मांगी थी रिश्वत, सब इंजीनियर रमेश सिंह और पंचायत सचिव जय सिंह रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, बाबूपुर ग्राम पंचायत कार्यालय में चल रही कार्यवाही।
इस टीम ने पकड़ा
डीएसपी किरण किरो, निरीक्षक मोहित सक्सेना, प्रियंका पाठक, उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय सहित 13 सदस्यीय आर्थिक अपराध रीवा की टीम ने की कार्यवाही।