नेहरू कॉलोनी में गोल्डन टावर मल्टी का पिलर टूटा एक तरफ झुकी बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी

0
143
Pillar of Golden Tower Multi broken in Nehru Colony, leaning on one side
Pillar of Golden Tower Multi broken in Nehru Colony, leaning on one side

Pillar of Golden Tower Multi broken in Nehru Colony, leaning on one side, preparation to register FIR against the builder
ग्वालियर ! नेहरू कॉलोनी थाटीपुर में लगभग 10 साल पुरानी एक चार मंजिला बिल्डिंग का पिलट टूट गया है। बिल्डिंग एक तरफ झुक गई, इमारत के अंदर भी दरारें पड गईं। कंपन के कारण बिल्डिंग में रहने वाले 24 परिवार दहशत में आ गए। मामले की सूचना बिल्डर को दी तो उसने पिलर को सहारा देने के लिए लोहे के सरिए लगवा दिए इसक बावजूद बिल्डिंग अगल-बगल इमारतों पर टिक गई। नगर निगम और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसके बाद देर रात तक बिल्डिंग को खाली करा लिया गया। निगमायुकत हर्ष सिंह मौके पर पहुंचे और बिल्डिंग के आसपास पुलिस से बैरिकेडिंग लगवाई। बताया जा रहा है कि लगातार पानी भरने के कारण पिलर कमजोर हो गया था।
बिल्डर पर आरोप
पिलर के आसपास लोहे के एंगल लगाकर बिल्डिंग को सहारा दिया गया और एक-एक कर फ्लैटों को खाली कराया गया। आरोप है कि जब लोगों ने बिल्डर को फोन लगाए, तो उसने फोन नहीं उठाए। थोड़ी देर बाद फोन स्विच ऑफ कर लिया। नगर निगम द्वारा बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
ऐसे बिताई रात
अचानक ही बिल्डिंग के खतरनाक अवस्था में पहुंचने पर लोग अपना जरूरत का सामान समेटकर घरों से बाहर निकल आए। किसी ने अपने रिश्तेदार को फोन किया, तो कोई होटल की तलाश में निकल गया। फ्लैट नंबर ए-303 में रहने वाली संगीता देवी ने बताया कि से बातचीत में कहा कि इतनी देर रात अब किस रिश्तेदार को फोन करेंगे, इसलिए परिवार के साथ रेलवे स्टेशन जा रहे हैं। सुबह आकर देखेंगे कि किस प्रकार से फ्लैट से सामान निकालना है।
आसपास के लोगों ने की थी शिकायत
पिलर टूटने के कारण बिल्डिंग एक तरफ निर्माणाधीन इमारत पर टिक गई है। पीछे की तरफ भी मकान बने हुए हैं। इमारत के पीछे मौजूद मकान में रहने वाले नलिन गुप्ता का कहना है कि जिस समय इमारत बन रही थी, उस समय हमने कई शिकायतें की थीं। बिल्डिंग दो प्लाटों पर मिलाकर बनाई गई है। एक मंजिल अतिरिक्त निर्माण कर लिया गया है। बिल्डिंग उनके घर की तरफ भी टिक गई है।