- रीना की अहमद को चिठ्ठी विवादों में ,बोले- लव जेहाद को बढ़ाने में सहायक होगा
If Ahmed gets into your mind since childhood, then Ahmed-Afzal-Ajmal-Abdul all will seem good
भोपाल। एनसीआरटी की कक्षा तीन की पर्यावरण की पुस्तक के पाठ 17 में चिट्ठी आई है नामक पाठ सीधे सीधे लव जेहाद को बढ़ावा देने वाला है। यह कहना है प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा सुरेंद्र शर्मा का। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को इस संबंध में पत्र लिखा है।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने बताया कि इस पाठ में दो पात्र हैं अहमद और रीना। रीना अहमद को पोस्टकार्ड पर चिट्ठी लिखती है। इसमें लिखा है कि अहमद तुम बताओ तुम कैसे हो? हम सब दोस्तों को तुम्हारी याद आती है।

आशा है छुट्टियों में तुम अगरतला आओगे।
सभी बढ़ों को प्रणाम।
तुम्हारी रीना।
प्रति,
अहमद अली
मकान नंबर 5
मालवीय नगर नई दिल्ली
शैतानी दिमाग से जानबूझकर लिखा है: शर्मा
सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि यह पाठ एक षड्यंत्र है और लेखक ने शैतानी दिमाग से जानबूझकर लिखा है। कक्षा तीन की छात्रा के दिमाग में बचपन से ही अहमद घुस गया तो बाद बड़े होने पर अहमद-अफजल-अजमल-अब्दुल सभी उसे अच्छे लगेंगे जो अंतत: लव जेहाद को बढ़ाने में सहायक होगा। उन्होंने मांग की है कि कृपया इस पाठ को हटाया जाये। उन्होंने कहा कि जब बच्चों के दूध के दांत भी नहीं गिरते उस उम्र में यह क्या पढ़ाया जा रहा है?